जयपुर। उड़ान एक्टिंग एकेडमी की ओर से राजस्थान डांसिंग स्टार की वर्कशॉप में डीआईडी फेम कोरियोग्राफर्स उभरते कलाकारों को विभिन्न डांस शैलियों के स्टेप्स की ट्रेनिंग दे रहे हैं। यहां मालवीय नगर स्थित दर्शक कॉलेज ऑफ एंड म्यूजिक ऑडिटोरियम में गत 25 मई से चल रही वर्कशॉप में डीआईडी फेम कोरियोग्राफर्स पाल्सन थॉमस, भावना पुरोहित, प्रदीप गुरंग और राजस्मिता ने बताया कि यहां टैलेंट की कोई कमी नहीं है। वर्कशॉप में इस बात को खासतौर से फोकस किया जा रहा है कि एक कलाकार को अपने टैलेंट, क्रिएटिविटी को कैसे प्रेजेंट करना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
3 जून को नहीं होगा ग्रैंड फिनॉले
उड़ान एक्टिंग एकेडमी के डायरेक्टर राकेश सेन और परेश पटेल ने बताया कि वर्कशॉप में बच्चों के बढ़ते रूझान को देखते हुए 3 जून को होने वाला ग्रैंड फिनॉले स्थ्गित करना पड़ रहा है। आगामी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
खुद के टैलेंट पर करे भरोसा, नहीं सोचें मैं गरीब हूं
डीआईडी फेम कोरियोग्राफर पाल्सन थॉमस ने बताया कि वर्कशॉप में अधिकतर बच्चे डांस स्टाइल को बारीकी से समझने की कोशिश कर रहे हैं। बॉलीवुडमूवी फालतू, एबीसीडी में कोरियोग्राफ और डांस परफॉर्म कर चुके थॉमस ने बताया कि मुम्बई में उनकी डांस एकेडमी से इस वर्कशॉप के वे खुद तीन बच्चों को चयन करेंगे और उन्हें नि:शुल्क डांस सिखाएंगे। कोरियोग्राफर
भावना पुरोहित ने बताया कि यहां बच्चों में बहुत जुनून है। भरतनाट्यम डांसर भावना ने कहा कि किसी भी डांस स्टाइल को अच्छे से करने के लिए शास्त्रीय नृत्य का सबक जरूरी है। क्लासिकल डांस बेस होता है।
कोरियोग्राफर प्रदीप गुरंग ने कहा कि वर्कशॉप में मैं बच्चों को यही सबक दे रहा हूं कि खुद पर भरोसा करो। यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं गरीब हूं, छोटे शहर से आया हूं, इस तरह की बातों से बचना चाहिए और अपने टैलेंट पर भरोसा करना चाहिए। प्रदीप बच्चों को कॉन्टेम्प्ररेरी डांस स्टाइल सिखा रहे हैं। कोरियोग्राफर राजस्मिता ने कहा कि डांस में मूवमेंट्स और एक्सप्रेशन पर बहुत ध्यान देना चाहिए। योगा, मेडिटेशन भी जरूरी है तभी डांस में निखार आता है।
मजबूत निवेश और निजी खपत के दम पर तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था : यूएनसीटीएडी
महाकुंभ 2025 : जूना अखाड़े के साधु-संत आज करेंगे नगर प्रवेश
योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली मुंबई की महिला फातिमा गिरफ्तार
Daily Horoscope