|
जैसलमेर। जैसलमेर जिले की थाना सदर, कोतवाली व पोकरण पुलिस ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के पास सन्दिग्ध गतिविधि पाए जाने पर 9 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमे से एक से विभिन्न एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन्हें किया गिरफतार
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जैसलमेर पुलिस ने जिन 9 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, उनमें पांच जैसलमेर, तीन बाड़मेर व एक बिहार का रहने वाला है। तीनों थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी धर्मनाथ जोगी पुत्र नाथू नाथ (21) निवासी देवातू थाना देचू जिला फलौदी हाल चांदन थाना सदर, जीतु नाथ जोगी पुत्र खेरनाथ (27) निवासी चांदन थाना सदर जैसलमेर, रूपचंद ओड पुत्र गुलाबराम (44), लखुराम ओड पुत्र अमर (33) निवासी तोताराम की ढाणी थाना कोतवाली जैसलमेर, हरीश ओड पुत्र जैनाराम (19) निवासी रानीसर कॉलोनी थाना कोतवाली जैसलमेर, मनोहर राम ओड पुत्र नाराराम (19), उगाराम ओड पुत्र सवाई राम (20) निवासी धारवी जिला बाड़मेर, मोहम्मद रहमत पुत्र मोहम्मद कयामुदीन (22) निवासी बैल्लारी जिला कुमारखण्ड मेधपुरा बिहार एवं खेताराम मेगवाल पुत्र राजा राम निवासी आटी थाना बाडमेर ग्रामीण जिला बाडमेर है।
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी द्वारा पहलगाम हमले के बाद मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए समस्त थानाधिकारियो को सोशल मीडिया पर प्रभावी वॉच रखने एवं अपने अपने हल्का क्षेत्र में प्रभावी गश्त कर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के आस पास संदिग्ध गतिविधि में लिप्त व्यक्तियों को दस्तयाब करने के दिशा निर्देश दिए गए है।
एसपी चौधरी ने बताया कि निर्देशों की पालना में एसएचओ सदर बगड़ूराम मय जाब्ता द्वारा मामले में धर्मनाथ जोगी व जीतुनाथ जोगी को, एसएचओ कोतवाली प्रेमदान मय टीम द्वारा आरोपी रूपचंद ओड, लखुराम ओड, हरीश ओड, मनोहरराम ओड व उगाराम ओड को तथा एसएचओ पोकरण मय टीम द्वारा मोहम्मद रहमत व खेताराम मेगवाल को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफतार किया गया। जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
गिरफ्तार आरोपो खेताराम आदतन नकबजन है, जिसके विरूद्ध बाडमेर जिले के विभिन्न थानों में करीब 02 दर्जन से अधिक नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं। बाड़मेर के थाना सदर में 05 स्थाई वारण्टों, थाना धोरीमन्ना में 01 स्थाई वारण्ट, थाना कोतवाली बाडमेर में 02 स्थाई वारण्टों में वांछित हैं।
जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती हैं कि वर्तमान परिपेक्ष्य को मध्यनजर रखते हुए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के आस पास बिना काम के नहीं जाए एवं सरकार की विभिन्न ऐजेन्सियों की गतिविधियों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी नहीं करें। जिला पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर हैं। संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त पाये जाने व बॉर्डर ऐरिया में अनैतिक गतिविधी करने वालों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा जीरो टोलरेंस के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जावेगी।
अमेरिका ने गुआम भेजे बी-2 स्टील्थ बमवर्षक, ईरान-इज़रायल तनाव के बीच बढ़ी सैन्य सक्रियता
सिंधु जल संधि पर अमित शाह के बयान से पाकिस्तान भड़का, कहा – अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन
ब्राजील में हॉट एयर बैलून में भीषण आग, 21 यात्रियों में 8 की मौत, 13 घायल...कैमरे में कैद हुई घटना
Daily Horoscope