जैसलमेर। प्रदेश भर में बारिश का दौर चालू है। मौसम विभाग द्वारा जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी है, वहीं अलर्ट के बीच कल देर रात ग्राम लोहारकी में आकाशिय बिजली की चपेट में आने से 136 भेड़ों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी अनुसार लोहारकी निवासी सकूर खा पुत्र सोढे खा की 136 भेङो की मौत हो गई है। सकुर खान एक गरीब किसान है और भेड़ों का पालन कर अपने घर परिवार की जरुरते पूरी करता है ऐसे में एक साथ इतनी भेड़ों की मौत से सकुर खान पर दुखो का मानो पहाड़ टूट गया हो, एक साथ इतनी भेड़ों का मरना गरीब परिवार के लिये बड़ी हानि है।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope