|
जैसलमेर। जैसलमेर जिले की रामदेवरा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों अशोक पटेल पुत्र भल्लाय राम एवं महावीर पटेल पुत्र सुरेश निवासी झंवर जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर दोनों के पास से कुल 30 मोटरसाइकिलें बरामद की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पोकरण इलाके में हो रही वाहन चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इन वारदातों के खुलासे एवं आरोपियों की धर पकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार व सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ रामदेवरा शंकरलाल व डीएसटी प्रभारी हेड कांस्टेबल भीमराव सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया था।
गठित टीमों द्वारा वाहन चोरों के संबंध में आसूचना संकलित कर मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध अशोक पटेल व महावीर पटेल को दस्तयाब कर पूछताछ की। इनकी निशानदेही पर अशोक पटेल के पास से कुल 23 एवं महावीर पटेल के पास से सात चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। यह सभी मोटरसाइकिल इन्होंने जोधपुर शहर एवं आसपास के गांव और कस्बों से चोरी करके लाना बताया है। इसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
बानसूरः नाबालिग से शादी करने वाले आरोपी को पकड़ा, बहन से मिलकर बनाए थे फर्जी कागजात
बिहार के वैशाली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में 40 साल का अधेड़ गिरफ्तार
ठाणे : 48 लाख कीमत की 'म्याऊ-म्याऊ' ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
Daily Horoscope