#SidharthKiaraWedding जैसलमेर/जयपुर| दुल्हन कियारा आडवाणी के जैसलमेर पहुंचने के कुछ घंटों बाद, दूल्हा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पहुंचे। रविवार को दोनों दूल्हा दुल्हन ने आने वाले मेहमानों का इस्तकबाल किया। रात को रिंग सेरेमनी के बाद पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने मेहमानों के साथ डांस किया।शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे कियारा मुकेश अंबानी के चार्टर्ड प्लेन से आईं। उनके साथ उनके माता-पिता, दादी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिद्धार्थ अपने परिवार के साथ रात 8.15 बजे पहुंचे। इससे पहले शाम को मेकअप और शादी की टीम मुंबई से फ्लाइट से जैसलमेर पहुंची। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ही इस शादी के लिए कास्ट्यूम डिजाइन किया है। शादी की रस्में रविवार रात से शुरू हो चुकी है। इस बीच, कुछ अटकलों के मुताबिक शादी का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर किया जाएगा। कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद ही चर्चा शुरू हो गई।
सिद्धार्थ अपने पिता सुनील मल्होत्रा, मां रीमा मल्होत्रा, भाभी पूर्णिमा और भाई हर्षद मल्होत्रा के साथ पहुंचे। सिद्धार्थ की नानी भी शादी में शामिल होने जैसलमेर पहुंच गई है। रविवार को ईशा अंबानी और उनके हसबैंड आनंद परिमल, शाहीद कपूर, मीरा राजपूत, करण जौहर समेत कई हीरो हिराइन इस शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर आ चुके हैं। कई मेहमान सोमवार को आएंगे।
थ्रिल से भरपूर है जुबली का ट्रेलर, डरावनी है सिनेमा की सच्चाई
इवेंट में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को किया इग्नोर
राकेश रोशन ने बताया कि बेटे ऋतिक कैसे फिल्मों में आए?
Daily Horoscope