जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, अग्निशामक अधिकारी, नगर पालिका-बगरू, जिला जयपुर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि धर्मेन्द्र कुमार शर्मा पर आरोप है कि उसने परिवादी की फैक्ट्री में आगजनी की घटना का प्रमाण पत्र देने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने एसीबी को इस मामले की सूचना दी थी।
एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में इस शिकायत की सत्यता की जांच की। आज एक ट्रेप कार्रवाई के दौरान धर्मेन्द्र कुमार शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है। मामले को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है और इसका आगे का अनुसंधान किया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी 48 सीटों पर आगे जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम - कांग्रेस गठबंधन 48 सीटों पर आगे, बीजेपी 27 सीटों पर आगे
भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार, बैंकिंग शेयरों में उछाल
Daily Horoscope