जयपुर। झोटवाड़ा क्षेत्र में लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रही जनता को आखिरकार राहत मिलने जा रही है। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा के विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने क्षेत्रवासियों की सहूलियत और समय की बचत के लिए खिरणी फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। इस कदम से अजमेर रोड के पास आने-जाने वालों को जाम से मुक्ति मिलेगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल सिरसी से कालवाड़ रोड जाने वाला ट्रैफिक जयपुर-अजमेर रेलवे लाइन पर बने खिरणी फाटक से होकर गुजरता है, जिससे लंबा रास्ता तय करना पड़ता है और समय की भी बर्बादी होती है। ROB बन जाने पर इस चक्कर से छुटकारा मिल जाएगा, जिससे ट्रैफिक सुगम हो जाएगा और लोग आसानी से यात्रा कर सकेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जनता ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के इस महत्वपूर्ण फैसले का स्वागत किया है और उनके प्रयासों की सराहना की है, जो क्षेत्र के विकास और लोगों की सुविधा का ध्यान रखकर किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope