• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आमेर विकास मॉडल पूरे देश में चर्चित, विधायक कोष का 125 प्रतिशत खर्च किया : पूनिया

Amer development model is popular in the entire country, 125 percent of MLA fund was spent: Poonia - Jaipur Rural News in Hindi

आमेर। दीपावली और गोवर्धन की रामा-श्यामा के लिए विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां जनसंपर्क के जरिए आमेर के लोगों से संवाद कर रहे हैं। मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं आमेर विकास मॉडल के समर्थन में वोट देकर प्रचंड बहुमत से भाजपा को जिताने की अपील कर रहे हैं। सतीश पूनियां रोजाना 16-17 घंटे परिश्रम कर आमेर में जनसंपर्क कर बड़े-बुजुर्ग और माता-बहनों का आशीर्वाद ले रहे हैं। विभिन्न गांवों और ढाणियों में जनता ने फलों से तौलकर, ऊंट पर बिठाकर पुष्प वर्षा कर सतीश पूनियां को समर्थन देकर आशीर्वाद दिया। डॉ. पूनियां को आज दायला की ढाणी, खेताका की ढाणी, जाजोलाई की तलाई, रांकड़ा की ढाणी, फरासाला की ढाणी, लेहडक्या की ढाणी, धानका की ढाणी, पीली की तलाई, कांजरा की ढाणी, वेद नगर, शिवकुंडा, कनक घाटी बावडी घर, चौमरिया, देवीखोल मंदिर महादेव मंदिर, गांधी चौक, नर्सिंग कॉलोनी, पन्ना मीणा का कुण्ड, हरिजन बस्ती, मीणों का मोहल्ला, कुण्डा नाइयों का मोहल्ला, सराय बावडी, मेहंदी का बास, महानगर कॉलोनी, हनुमान मंदिर, हांडीपुरा की जनता ने भरपूर समर्थन देकर आशीर्वाद दिया। भाजपा के विजय संकल्प अभियान 2023 के लिए डॉ. सतीश पूनियां को अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र में सभी 36 कौम का भरपूर समर्थन, प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। इस दौरान छापराडी सहित विभिन्न गांवों में आमजन और कार्यकर्ताओं ने पूनियां को फलों से तोलकर समर्थन दिया। साथ ही चंदवाजी, जुगलपुरा, तालामोड, अचरोल, लबाना, खोरामीणा, कूकस इत्यादि गांवों में नुक्कड़ सभाओं और चौपालों में पहुंचकर सतीश पूनियां को आमजन ने आशीर्वाद दिया। जिसमें उन्होंने आमेर में भाजपा की प्रचंड जीत की अपील कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत की भाजपा की सरकार बनेगी, जिसमें आमेर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, जिससे आमेर का विकास और अधिक मजबूती के साथ होगा, यह भरोसा और विश्वास आपको दिलाता हूं।
डॉ. पूनियां ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि, जब रामसेतु का जिक्र आया तो कांग्रेस ने तो सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा तक दे दिया था राम का कोई अस्तित्व ही नहीं है। उन्होंने कहा कि, देश आस्था, भरोसे और विश्वास से चलता है, देश हमारे सब लोगों के भाईचारे और एकता से चलता है, और इस आस्था के नाते देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दूंगा कि दीपावली का त्योहार है, रामजी की महिमा सबने देखी, 500 वर्षों का संघर्ष था, लाखों लोगों का बलिदान था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या की पावन भूमि पर भगवान राम के मंदिर का निर्माण करके भारत की आस्था और भारत के धर्म को ऊंचाइयां दी और पूरी दुनिया ने जिसको देखा।
राजस्थान में दुर्भाग्य है कि 2018 में कांग्रेस पार्टी की सरकार आई, इस सरकार के खिलाफ इतने मुद्दे और मसले हैं कि किसानों की कर्जमाफी नहीं होने से जमीनों की कुर्की हुई, पेपरलीक और बेरोजगारी के कारण नौजवानों को अवसाद में जाना पड़ा, इस कारण काफी युवाओं ने सुसाइड किया। प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी बदतर है कि पांच साल में 11 लाख से अधिक मुकदमे दर्ज हुये, रोजाना औसतन 7 हत्यायें और 17 बलात्कार के मामले सामने आये, भ्रष्टाचार इतना है कि मुख्यमंत्री निवास के पास सचिवालय में सोना और नकदी मिलती है, रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध लगता है, इस तरीके की अराजक कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। नौजवानों के लिये आमेर में रोजगार मेला, बच्चियों के लिये सुकन्या समृद्धि, खिलाड़ियों के लिये मैराथन, इस तरीके के नवाचार भी हमने किए, दिव्यांगों के लिये स्कूटी, रक्तदान और वृक्षारोपण जैसे सामाजिक काम भी अभियान के रूप में जमीनी स्तर पर किये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Amer development model is popular in the entire country, 125 percent of MLA fund was spent: Poonia
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amer, diwali, govardhan rama-shyam, assembly deputy leader of opposition, dr satish poonia, bjp, state president, modi, public relations, voting, public welfare schemes, development model, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur rural news, jaipur rural news in hindi, real time jaipur rural city news, real time news, jaipur rural news khas khabar, jaipur rural news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved