जयपुर। पहले हाफ में 19 प्वॉइंट से पिछड़ने के बाद तेलुगू टाइटंस ने दूसरे हाफ में जबरदस्त वापसी की, लेकिन इसके बावजूद हाई-फ्लायर पवन सहरावत की टीम को शुक्रवार को यहां सवाई मानसिंह इंडोर (एसएमएस) इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के 67वें मैच में मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ तीन अंकों से हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा चैंपियन पिंक पैंथर्स ने अपने घर में विजयी शुरुआत करते हुए तेलुगू टाइटंस को 38-35 से हरा दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाई-फ्लायर पवन सेहरावत और अर्जुन देशवाल के इस भिड़ंत में अर्जुन ने 14 जबकि पवन ने 12 अंक जुटाए। उनके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स ने इस सीजन में अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए 11 मैचों में सातवीं जीत दर्ज कर ली है। टीम अब 43 अंकों के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। तेलुगू टाइटंस को 12 मैचों में 11वीं हार झेलनी पड़ी है।
मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने घर में धमाकेदार शुरुआत की पहले हाफ के खेल में ही एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली। मेजबान टीम ने अपने स्टार खिलाड़ी अर्जुन देशवाल के दमदार प्रदर्शन की बदौलत शुरुआती मिनटों में खुद को मुकाबले में आगे बनाए रखा। लेकिन एक समय दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थी। हालांकि इसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने खुद को मुकाबले में आगे कर लिया। 10वें मिनट तक जयपुर की टीम पांच प्वॉइंट से आगे हो गई और स्कोर को 10-5 का कर दिया।
15वें मिनट तक टीम के पास 10 अंकों की लीड थी और उसका स्कोर 18-8 का था। अर्जुन देशवाल ने अगले ही मिनट में अपना सातवां सुपर-10 लगा दिया। अपने अभेद्य डिफेंस के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने 17वें मिनट में ही तेलुगू टाइटंस को एक बार फिर ऑल आउट कर दिया स्कोर को 25-8 तक पहुंचा दिया। मौजूदा चैंपियन ने पहले हाफ के अंतिम मिनटों में भी लगातार अंक लेकर हाफ टाइम तक स्कोर को 27-8 तक पहुंचा दिया और 19 प्वॉइंट की लीड ले ली।
इसके बाद दूसरे हाफ के 25वें मिनट में तेलुगू टाइटंस ने अर्जुन देशवाल को सुपर टैकल करके अपने खाते में दो अंक जोड़ लिए। हालांकि अगले ही मिनट में रेजामीरबघेरी ने अपना हाई-5 पूरा करके तेलुगू को मुकाबले में और पीछे धकेल दिया। लेकिन 29वें मिनट में तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट करके लीड को 12 अंकों तक लाकर सीमित कर दिया। लेकिन अभी भी स्कोर 34-21 से जयपुर पिंक पैंथर्स के पक्ष में था।
तेलुगू टाइटंस ने इसके बाद वापसी करनी शुरू कर दी और 32वें मिनट में संदीप धुल ने अपना हाई-5 लगा दिया। 35वें मिनट तक जयपुर की बढ़त केवल आठ अंकों की रह गई थी और स्कोर 35-27 का था। इसी बीच, हाई-फ्लायर पवन सहरावत के दम पर तेलुगू टाइटंस ने जयपुर को दूसरी बार ऑल आउट कर दिया। जयपुर के पास अब सिर्फ पांच प्वॉइंट की लीड रह गई थी।
अंतिम दो मिनटों में पवन ने तेलुगू टाइटंस के लिए लगातार अंक लेते हुए मुकाबले को और ज्यादा रोमांचक बना दिया। लेकिन अर्जुन ने पवन को बाहर करके जयपुर को पांच प्वॉइंट की लीड दिला दी। मौजूदा चैंपियन ने इसके बाद अपनी लीड को कायम रखते हुए तेलुगू की शानदार वापसी के बावजूद 38-35 से रोमांचक जीत दर्ज कर ली।
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेमर लिएंडर पेस से मुलाकात की
भारत की आलोचना करने का जवाब आक्रामकता से देना होगा: गावस्कर
क्रिकेट का जुनून : नेपाल से भारत आकर खेल रही हैं बेटियां
Daily Horoscope