जयपुर। तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) ने शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 51-31 से हरा दिया। जयपुर की टीम पहले हाफ में ही टाइटंस को टक्कर दे सकी, लेकिन दूसरे हाफ में वह पूरी तरह से पिट गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि पहले हाफ में टाइंटस की टीम हमेशा आगे रही और उसने पहले हाफ का अंत 17-15 के साथ किया।
दूसरे हाफ में दो मिनट बाद ही टाइटंस ने 22-17 की बढ़त ले ली। इस बीच जयपुर के दीपक हुड्डा ने इस सीजन अपने 25 बोनस अंक और कुल 850 रेड अंक हासिल कर लिए थे।
टाइटंस यहां से लगातार अंक ले जयपुर को धीरे-धीरे पीछे करती चली गई और अंतत: उसे 20 अंकों से जीत मिली।
जयपुर के लिए दीपक ने सबसे ज्यादा 12 अंक लिए टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 22 अंक अपने और टीम के खाते में डाले। (आईएएनएस)
चंडीगढ़ को मिली इंडियन पोलो ऐसोसियेशेयन के दो ओफिश्यिल सीजन की मेजबानी
आईओसी ने पीटी उषा और कार्यकारी समिति विवाद के कारण भारतीय ओलंपिक संस्था को मिलने वाली धनराशि रोक दी
जीत का श्रेय ब्रूक-रूट की ऐतिहासिक साझेदारी को जाता है - ओली पोप
Daily Horoscope