जयपुर। जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में लगातार हार के क्रम को तोड़ते हुए बुधवार को पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 43-34 से हरा दिया। जयपुर की पिछले नौ मैचों के बाद यह पहली जीत है। यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान जयपुर के लिए इस जीत के हीरो रहे दीपक नरवाल (11 रेड प्वाइंट्स) ने सीजन का अपना पहला सुपर-10 लगाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके अलावा दीपक हुडा ने भी इस सीजन का अपना छठा सुपर-10 हासिल करते हुए 11 रेड प्वाइंट्स बटोरे। जयपुर पिंक पैंथर्स की अपने घर में यह पहली जीत है।
मेजबान जयपुर की टीम पहले हाफ में 20- 13 से आगे थी। दूसरे हाफ में भी 35वें तक उसके पास छह अंकों की बढ़त थी। टीम ने इसके बाद नौ अंकों से मैच जीत लिया।
पीकेएल के इतिहास में जयपुर पिंक पैंथर्स की पुनेरी पलटन के खिलाफ 16 मैचों में यह नौवीं और इस सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के बाद भी जयपुर और पुनेरी क्रमश : सातवें और आठवें स्थान पर बरकरार है। (आईएएनएस)
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
विंबलडन से लाइन जज की खामोश विदाई
Daily Horoscope