जयपुर। नवीन कुमार (Naveen Kumar) (14 प्वाइंट्स) के लगातार 15वें सुपर-10 के बावजूद दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मुकाबले में सोमवार को मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स से 39-39 टाई खेलना पड़ा। पीकेएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह टाई मुकाबला है। दिल्ली ने इस सीजन में बेंगलुरु को हराया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी दबंग दिल्ली हाफ टाइम तक 22-19 के स्कोर से आगे थी। दूसरे हाफ में भी दबंग दिल्ली ने अपनी बढ़त बनाए रखी। लकिन अंतिम मिनटों में बेंगलुरु ने शानदार वापसी की।
अंतिम सेकेंडों में दबंग दिल्ली एक अंक से आगे थी, लेकिन नवीन के रेड को बेंगलुरु ने टैकल कर लिया और मुकाबला 3-39 से टाई करा दिया। मुकाबला टाई होने के बाद नवीन भावुक हो गए और वह रोने लगे, जिसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उनकी हौसला अफजाई की।
नवीन ने इस सीजन में अपना 200 रेड प्वॉइंट भी पूरे किए। नवीन ने 14 अंक लिए। उनका इस सीजन में यह 16वां सुपर-10 था। वहीं, बेंगलुरु के पवन सेहरावत ने लीग में अपने 600 प्वॉइंट पूरे कर लिए हैं। उन्होंेने 17 अंक बटोरे जोकि उनका लगातार छठा सुपर-10 था। (आईएएनएस)
सुराधा रानी मेमोरियल अंडर -15 क्रिकेट टूर्नानेंट के द्वितीय संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण
पंजाब स्टेट बैडमिंटन में विहान और मनन ने जीता मेडल
68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बहाया खिलाड़ियों ने पसीना
Daily Horoscope