• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीकेएल 10 : देशवाल चमके, जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पलटन की जीत का सिलसिला रोका

PKL 10: Deshwal shines, Jaipur Pink Panthers stop Puneri Paltans winning streak - Jaipur News in Hindi

जयपुर। अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने यहां शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पुणेरी पलटन की आठ मैचों की जीत का सिलसिला खत्म कर दिया। मेजबान टीम ने 36-34 से जीत दर्ज की। पहले हाफ की समाप्ति पर पलटन ने 20-11 की बड़ी बढ़त बना ली, लेकिन पैंथर्स ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए अंत में शानदार जीत हासिल की। सीजन के अग्रणी रेडर देशवाल रात में 16 अंकों के साथ पैंथर्स के लिए स्टार थे।
देशवाल ने अच्छी शुरुआत की और घरेलू टीम ने तीसरे मिनट में ही 3-2 की बढ़त बना ली। लेकिन, पलटन ने 5-5 से बराबरी कर ली। देशवाल ने रेड अंक जुटाना जारी रखा और पैंथर्स ने 9वें मिनट में 9-6 पर तीन अंकों की बढ़त बना ली। हालांकि, पलटन ने 12वें मिनट में टीम को 8-10 से गेम में बनाए रखा।
मोहम्मदरेजा शादलूई चियानेह ने अपने खेल में सुधार किया और पुणे की टीम ने 16वें मिनट में स्कोर एक बार फिर 11-11 से बराबर कर लिया। पंकज मोहिते ने 18वें मिनट में शानदार डबल-प्वाइंट रेड मारी और पलटन को 14-11 से आगे कर दिया। कुछ ही देर बाद पुणे की टीम ने ऑल-आउट कर पहले हाफ की समाप्ति पर अपनी बढ़त 20-11 कर ली।
पैंथर्स ने दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में मोहित गोयत को टैकल किया, लेकिन शादलौई ने दूसरे छोर से टैकल पॉइंट बटोरे और 25वें मिनट में पुणे को 21-13 से आगे रखा। हालांकि, देशवाल ने सुपर रेड मारी और पैंथर्स ने 29वें मिनट में पुणे की टीम को केवल एक खिलाड़ी तक सीमित कर दिया।
कुछ ही क्षण बाद घरेलू टीम ने ऑल आउट कर दिया। उस समय तक स्कोर 22-23 हो गया। इसके बाद पैंथर्स ने गति पकड़ी और जल्द ही 24-23 से बढ़त हासिल कर ली।
भवानी राजपूत ने शादलूई को बाहर करने के लिए एक शानदार रेड मारी, जिससे पैंथर्स ने 34वें मिनट में 28-23 से अच्छी बढ़त हासिल कर ली। कुछ क्षण बाद देशवाल ने एक रेड प्वाइंट हासिल किया और पुणे की टीम को मैट पर सिर्फ एक सदस्य तक सीमित कर दिया। इसके तुरंत बाद पैंथर्स ने एक और ऑल आउट किया और 32-26 से आराम से आगे हो गए।
हालांकि, पलटन ने पलटवार किया और खेल के अंतिम क्षणों में पैंथर्स को ऑल-आउट के करीब ले गया। लेकिन भवानी राजपूत ने अंतिम रेड में धैर्य बनाए रखा और पैंथर्स ने रोमांचक जीत हासिल की।
जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मुकाबला सोमवार को यू मुंबा से होगा, जबकि पुणेरी पलटन का मुकाबला 21 जनवरी को गुजरात जायंट्स से होगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PKL 10: Deshwal shines, Jaipur Pink Panthers stop Puneri Paltans winning streak
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pkl, jaipur, jaipur pink panthers, sawai mansingh stadium, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved