• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

IPL नीलामी : क्रिकेट की मंडी में बिकने को तैयार हैं 346 खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को इस सीजन के लिए रिटेन करने का फैसला किया है जबकि टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को रिलीज कर दिया है। साहा के अलावा फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन और वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट को भी बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं आगामी सीजन में नए नाम से उतरने वाली दिल्ली ने युवा खिलाडिय़ों पर ज्यादा भरोसा जताया है और इसलिए श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ तथा ऋषभ पंत को रिटेन किया है। बीते सीजन दिल्ली में लौटने वाले गौतम गंभीर को टीम ने रिटेन नहीं किया था।

गंभीर ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वहीं दिल्ली ने मोहम्मद शमी को भी रिटेन नहीं किया और शमी के अलावा दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल, डेन क्रिस्टियन को भी रिलीज कर दिया है। मैक्सवेल के साथ आरोन फिंच ने इस साल नीलामी में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। दिल्ली ने मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबादा, ट्रैंट बाउल्ट, संदीप लामिछाने और अवेश खान को रिटेन किया है।

वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तान रविचंद्रन अश्विन, क्रिस गेल, लोकेश राहुल, एंड्रयू टाई, मुजीब उर रहमान को रिटेन करने का फैसला किया है और स्थानीय खिलाड़ी मनदीप सिंह के स्थान पर मार्कस स्टोइनिस को अपने साथ जोड़ा है। रिलीज किए गए खिलाडिय़ों में मोहित शर्मा, मनोज तिवारी, बरिंदर सरन, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर और मंजूर के नाम शामिल हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को रिटेन किया है।

राजस्थान ने कुल 16 खिलाडिय़ों को रिटेन किया। इन खिलाडिय़ों में जोस बटलर, संजू सैमसन, कृष्णाप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल के नाम भी शामिल हैं। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे को भी रिटेन किया है। तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने कुल 18 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है। वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने बीते सीजन के कुल 22 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

यह भी पढ़े

Web Title-IPL Auction of 346 cricketers will be held in jaipur on tuesday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl auction, 346 cricketers, jaipur, tuesday, indian premier league, brendon mccullum, yuvraj singh, ipl-12, axar patel, mohammed shami, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi, ipl auction of 346 cricketers will be held in jaipur on tuesday
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved