• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग का रंगारंग समापन : इण्डियन हॉकी लीग के पुरुष वर्ग में राजस्थान रॉयल्स तथा महिला वर्ग में दिल्ली डेयर डेविल्स बनी चैंपियन

Colourful closing ceremony of Indian Soft Hockey League: Rajasthan Royals became champions in the men category and Delhi - Jaipur News in Hindi

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित हुई इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग में देश की प्रतिष्ठित (महिला एवं पुरुष) वर्ग की 16 टीमों ने लिया भाग


समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दीपक रस्तोगी सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तथा सम्माननीय अतिथि के रुप में प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने की शिरकत

जयपुर। इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग का समापन समारोह सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस लीग में पुरुष वर्ग का खिताब "राजस्थान रॉयल्स" ने तथा महिला वर्ग का खिताब "दिल्ली डेयर डेविल्स" ने अपने नाम किया। यह आयोजन भारतीय सॉफ्ट हॉकी के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ है, जिसमें देशभर की प्रतिष्ठित 16 टीमें (महिला एवं पुरुष वर्ग) ने भाग लिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री दीपक रस्तोगी, सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया ने शिरकत की, जबकि सम्माननीय अतिथि के रूप में प्रोफेसर अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर उपस्थित रहे। इस समारोह में डॉ. कुलदीप सिंह झाला, डायरेक्टर स्पोर्ट्स भी उपस्थित थे।

समारोह में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग के चेयरमैन संदीप चौहान, जो जयपुर के आई जी पुलिस और होम गार्ड के पद पर कार्यरत हैं, डॉ. गजेन्द्र सिंह राठौड़, वाईस चेयरमैन, डॉ. रमेश सिंह, सचिव, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ (एडिशनल एस.पी.), डॉ. अरुण माथुर, डॉ. पवित्र बिश्नोई और राजेश काला, लॉयन पीयूष सोनी जैन (एडवोकेट और लीगल एडवाइजर सॉफ्ट हॉकी एसोसिएशन) सहित कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि "श्री दीपक रस्तोगी", सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया ने अपनी शुभकामनाएं दी और सॉफ्ट हॉकी के विकास में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, "भारत में सॉफ्ट हॉकी को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं और इस लीग से युवा खिलाड़ियों को एक मंच मिलेगा, जिससे भारतीय हॉकी का भविष्य और भी उज्जवल होगा।"

ज्ञात हो पूर्व में प्रो. अमेरिका सिंह कुलपति, विक्रांत यूनिवर्सिटी के निर्देशन में इण्डियन सॉफ्ट हॉकी एसोसिएशन और विक्रांत यूनिवर्सिटी के बीच सॉफ्ट हॉकी को बढ़ावा देने को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थाएं सॉफ्ट हॉकी के विकास के लिए एक साथ काम करेंगी और खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी।

इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिनमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों की टीमें शामिल थीं। राजस्थान रॉयल्स ने पुरुष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, जबकि दिल्ली डेयर डेविल्स ने महिला वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। दोनों टीमों ने फाइनल मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया और अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग का आयोजन देशभर में सॉफ्ट हॉकी के प्रति रुचि और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इस लीग से युवा खिलाड़ियों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला, बल्कि यह भारतीय सॉफ्ट हॉकी को एक नई दिशा देने में भी सहायक सिद्ध हुआ है।

समापन समारोह के दौरान इस बात पर भी जोर दिया गया कि सॉफ्ट हॉकी की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए और भी अधिक प्रयास किए जाएंगे और यह लीग आने वाले वर्षों में और भी बड़े पैमाने पर आयोजित की जाएगी।

इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग ने न केवल सॉफ्ट हॉकी के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया, बल्कि इस खेल के विकास के लिए एक मजबूत आधार भी तैयार किया है। यह लीग भविष्य में भारतीय सॉफ्ट हॉकी के लिए एक अहम पहल साबित होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Colourful closing ceremony of Indian Soft Hockey League: Rajasthan Royals became champions in the men category and Delhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian, soft, hockey, league, rajasthan, royals, champions, delhi, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved