• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिजली मित्र एप करेगा जयपुर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं के घर बैठे काम

‌Bijali Mitra Ape will work at home of consumers of Jaipur Discom - Jaipur News in Hindi

जयपुर । जयपुर विद्युत वितरण निगम के उपभोक्ता अब विद्युत निगम के कार्यालय में आए बिना भी बिजली से सम्बन्धित कार्य अपने घर बैठकर भी कर सकते हैं।

इसके लिए जयपुर डिस्काॅम ने बिजली मित्र एप का शुभारम्भ किया है और इस एप के शुरु होने के बाद लगभग 10 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा इसको डाउनलोड कर इसकी सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है। वर्तमान में इस एप की सुविधा का लाभ जयपुर शहर उपभोक्ताओं के अलावा डिस्काॅम के अन्तर्गत आने वाले 12 जिलों के उपभाक्ताओं को मिलेगा।

जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को गूगल प्ले स्टोर या आइफोन स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड करने के उपरान्त खुद को रजिस्टर करते समय अन्य सूचनाओं के साथ विद्युत बिल में से 13 अंको का ‘के‘ नम्बर दर्ज करना
होगा। रजिस्टर करने के बाद उपभोक्ता इस एप का कभी भी उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर डिस्काॅम के 12 जिलों में जहां नया बिलिंग सिस्टम चालू हो गया है वहां के उपभोक्ता बिजली मित्र एप की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा जयपुर शहर के उपभोक्ताओं को भी सितम्बर माह से इस एप की सुविधा का लाभ मिलने लग जाएगा।

बिजली मित्र एप की विशेषता है कि इस ऐप पर रजिस्टर करने के उपरान्त लाॅगइन करने पर उपभोक्ता को तमाम जानकारियो कें विकल्प एक ही क्लिक में प्राप्त होंगे। उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान घर बैठकर भी कर सकता है। इसके अतिरिक्त डैशबोर्ड में क्लिक करने पर हर महिने की बिजली उपभोग
यूनिट्स का ब्योरा, बिल हिस्ट्री के विकल्प में पिछले महिनों में किए गए भुगतान का विवरण, पेमेन्ट हिस्ट्री विकल्प में उपलब्ध होगा कि कब कितने का भुगतान किया गया। इसके साथ ही मीटर डिटेल्स के विकल्प को क्लिक करने पर मीटर की पूरी जानकारी व कनेक्शन डिटेल्स के विकल्प में मिलेगी कनेक्शन की पूरी जानकारी। बिजली आपूर्ति में व्यवधान और बिजली चोरी की शिकायत व
अन्य सभी शिकायतों को दर्ज कराने की सुविधा का विकल्प भी बिजली मित्र एप में उपलब्ध होगा। सर्विसेज के विकल्प को क्लिक करने पर नए कनेक्शन लेने, डिसकनेक्शन, रि-कनेक्शन, एप्लीकेशन की स्थिति, लोड बदलवाना व नाम परिवर्तन कराने की सुविधाएं भी मिलेगी।

माई अकाउन्ट के विकल्प में उपभोक्ता को अपने सभी बिजली कनेक्शनों कोे स्वयं के अकाउन्ट से जोड़ने की सुविधा उपलब्ध है, इससे उपभोक्ता को अपने सभी बिजली कनेक्शनों की जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी। इस बिजली मित्र एप में उपभोक्ताओं को एनर्जी टिप्स का विकल्प भी उपलब्ध होगा, जिसमें बिजली बचत के उपायों की बेहद उपयोगी जानकारी एक क्लिक में प्राप्त होगी।
गुप्ता ने बताया कि बिजली मित्र एप के द्वारा कुछ और जानकारियां भी उपभोक्ताओं को शीघ्र ही उपलब्ध कराने कीे प्रक्रिया चल रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-‌Bijali Mitra Ape will work at home of consumers of Jaipur Discom
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, jvvnl, ‌bijali mitra ape, jaipur discom, consumers problems, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved