जयपुर। जेडीए
जयपुर रीजन के बने मास्टर प्लान 2025 का जल्द ही जोनल डवलपमेंट प्लान
बनाया जाएगा। इसके लिए जेडीए ने काम शुरू कर दिया है। इस मास्टर प्लान के
16 जोनल डवलपमेंट प्लान बनाए जाएंगे, जो नवम्बर अंत तक तैयार हो जाएंगे।
मास्टर प्लान की पालना के संदर्भ में हाईकोर्ट से मिले आदेशों की पालना के
तहत जेडीए इन जोनल डवपलमेंट प्लान को बना रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन
जोनल डवलपमेंट प्लान में आने वाले क्षेत्रफल के भू-उपयोग और रोड नेटवर्क
को दर्शाया जाएगा, बल्कि इसमें फैसेलिटी, पब्लिक उपयोग की जमीनों की भी
मैपिंग होगी।
जेडीए
के मास्टर प्लान के अब तक 81 सेक्टर प्लान बनाए जा चुके है। इन सेक्टर
प्लान में मुख्य रूप से रोड नेटवर्क को दर्शाया है। इन सेक्टर रोड को
जोड़कर ही जोनल डवलपमेंट प्लान के ड्राफ्ट बनाए गए है।
ज़ोनल
डवलपमेंट प्लान मास्टर प्लान का ही एक छोटा रूप है। पूरे मास्टर प्लान
एरिया को छोटे-छोटे जोन में बांटकर उस क्षेत्र की प्लानिंग की जाती है।
मास्टर प्लान में पूरे रीजन में आने वाली बड़ी सेक्टर रोड और भू-उपयोग को
दर्शाया जाता है। जबकि
जोनल प्लान में इन दो (भू-उपयोग और सेक्टर रोड) के अलावा में मौजूदा
फेसेलिटी की जमीनों और भविष्य के लिए प्रस्तावित या आरक्षित जमीनों को भी
मैपिंग के जरिए दर्शाया जाता है। इससे आमजन को पता चल सकेगा कि इस क्षेत्र
में कहां-कहां फेसेलिटी की जमीनें है और भविष्य में कहां-कहां कौन-सी
फैसेलिटी डवलप होगी।
PM मोदी ने लिया इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में भाग, अमेरिकी राष्ट्रपति- जापानी पीएम रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
डब्ल्यूएचओ द्वारा देश की आशा बहनों को सम्मान मिलना पूरे देश के लिए गर्व का विषय : प्रियंका गांधी
आईएसआई ने खालिस्तानी ओजीडब्ल्यू को पंजाब में मालगाड़ियों को निशाना बनाने को कहा, इंटेल एजेंसियों ने चेताया
Daily Horoscope