जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट अभिभाषण 2022 में प्रदेश के 118 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए बिजली की दरों में अनुदान देने की घोषणा की थी। घोषणा की अनुपालना में जयपुर डिस्काॅम द्वारा चालू वित्त वर्ष 2022-23 में बिलिंग माह अप्रेल, 2022 से समस्त घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को अनुदान राशि बिलों में समायोजन के माध्यम से दिया जाना शुरू कर दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत सक्सैना ने बताया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा से जयपुर डिस्काॅम के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में बड़ी राहत मिली है। डिस्काॅम के लगभग 40 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को माह अप्रेल व मई 2022 में जारी किये गये विद्युत बिलों में लगभग 310 करोड़ रूपए की अनुदान राषि सरकार की ओर से दी गई है। 1 अप्रेल से छूट के चलते 50 यूनिट प्रतिमाह उपभोग करने वाले 13.42
लाख घरेलू उपभोक्ताओं को शून्य राशि के बिल जारी किये गये है। इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल नही चुकाना पड़ा।
प्रबन्ध निदेशक सक्सैना ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत् सामान्य श्रेणी ग्रामीण ब्लाॅक आवर सप्लाई कृषि उपभोक्ताओं को प्रति माह 1 हजार रूपए (सालाना 12 हजार रुपए) तक अतिरिक्त अनुदान देने
की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई थी।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अन्तर्गत जयपुर डिस्काॅम के लगभग 4.74 लाख सामान्य श्रेणी ग्रामीण ब्लाॅक आवर सप्लाई कृषि उपभोक्ताओं को माह अपे्रल व मई, 2022 में जारी किये गये विद्युत बिलों में लगभग 79 करोड़
रूपए की अतिरिक्त अनुदान राशि प्रदान की गई है। कृषि उपभोक्ताओं को प्रदान किये गये इस अतिरिक्त अनुदान की वजह से माह अपे्रल व मई, 2022 मेें जयपुर डिस्काॅम क्षेत्र के 3.06 लाख कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल
शून्य राशि के जारी हुये है।
इस साल मई में भारत में 46 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन
मीडिया लक्ष्मण रेखा लांघ रही, सोशल और डिजिटल मीडिया का नियमन जरूरी- जस्टिस पारदीवाला
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 28 लापता
Daily Horoscope