जयपुर । शास्त्री नगर थाना इलाके में रविवार देर शाम शौच के लिये गए एक युवक का सोमवार सुबह नाले के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस घटना के पीछे हत्या की आशंका जता रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी अनुसार शास्त्री नगर के कलाकार कॉलोनी निवासी किशन राणा पुत्र सुरेश राणा (22) देर शाम शौच के लिये गया था , जिसके बाद वो पूरी रात घर नहीं आया और सुबह वन विभाग की नर्सरी स्थित नाले के पास उसकी लाश मिली। लोगों की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंंचे। मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों ने किशन की लाश को पेड़ों के बीच में से निकाल थोड़ी दूर आगे रख दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि युवक के चेहरे पर चोट के निशान हैं और मुंह से खून निकल रहा है। इसलिये हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस परिजनों से युवक के संबंध में जानकारी ले रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope