जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) में रक्तदान करने के बाद हार्टअटैक आने से एक युवक की मौत हो गई। डॉक्टरों ने हार्टअटैक आने की पुष्टि की है। रक्तदान के बाद युवक के अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, उसे तत्काल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएमएस हॉस्पिटल में इमरजेंसी के उप अधीक्षक डॉ. जगदीश मोदी ने बताया- 27 साल का नीतेश मंगलवार सुबह अपने नाना के लिए रक्तदान करने आया था। ब्लड देने के बाद वह मामा के साथ अस्पताल के बाहर चाय पीने गया। इस दौरान उसके सीने में तेज दर्द हुआ। तभी उसे हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लेकर आए, जहां उसे डॉक्टरों ने देखा और सीपीआर दी, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। डॉ. मोदी ने बताया कि युवक की मौत का प्राथमिक कारण कार्डियक अरेस्ट ही माना जा रहा है।
युवक चाकसू का रहने वाला है। हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि युवक ब्लड डोनेट करने सुबह करीब 10:15 बजे आया था। ब्लड डोनेट करने के बाद चला गया। इसके बाद उसे दोपहर करीब 12.15 बजे इमरजेंसी में लाया गया।
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट, 9 मौतें, 300 घायल : हिजबुल्लाह के जनाजे में भी हुआ धमाका
'वन नेशन-वन इलेक्शन' को कांग्रेस नेताओं ने बताया शिगूफा, कहा- व्यवहारिक नहीं
पवन खेड़ा ने राहुल गांधी को मिल रही धमकियों पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope