• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवा आगे आकर रक्तदान जैसे पुनित कार्य में अपना योगदान करें: सामाजिक न्याय मंत्री मेघवाल

Youth should come forward and contribute in the restructuring work like blood donation: Social Justice Minister Meghwal - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आपदा एवं प्रबंधन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने ग्रामीणों से कहा है कि वे जागरुक होकर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठावें।

सामाजिक न्याय मंत्री रविवार को चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्याें का उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने सारोठिया गांव में 1.30 करोड़ रुपये की लागत से आपणी योजनान्तर्गत निर्मित पानी की टंकी, 9.19 लाख रुपये की लागत से निर्मित इन्टरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सड़क एवं 10.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित किसान सेवा केन्द्र एवं भू-अभिलेख सूचना केन्द्र का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि आमजन की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने ग्राम मालकसर में 9.98 लाख रुपये की लागत से निर्मित इन्टरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण का उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामीणों को आवागमन की बेहत्तर सुविधा मिले, इसके लिए राज्य सरकार आधारभूत विकास को बढ़ावा दे रही है।

सामाजिक न्याय मंत्री ने ग्राम जीली में 26 लाख रुपये की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समसा द्वारा निर्मित 3 कक्षा-कक्षों का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को बेहत्तर शैक्षिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने ग्राम जीली में सुजानगढ़ युवा मारवाड़ी मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि रक्तदान करना अन्य व्यक्ति को जीवन देने के समान है। उन्होंने कहा रक्तदान - महादान है, अतः अधिकाधिक युवाओं को आगे आकर इस पुनित कार्य में अपना योगदान करना चाहिए।

सामाजिक न्याय मंत्री ने ग्राम गेडाप में तीन इन्टरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना चौक निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार सड़क, शिक्षा, विद्युत, पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाओं का निर्माण कर ग्रामीणों को अधिकाधिक राहत प्रदान करने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने गांव अड़. जोगलसर में वीर शिरोमणी बैरसिंह नारायणसिंह मेमोरियल संस्थान अड़ की ओरण जोगलसर में विधायक मद के तहत 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सार्वजनिक सभाभवन का शिलान्यास किया तथा 8 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ट्यूबवैल का उद्घाटन किया। जोगलसर में 22 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित मॉडल तालाब का उद्घाटन किया।

गांवों में विभिन्न समारोहों के दौरान सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा "पारदर्शी एवं जवाबदेह सुशासन के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। राज्य में लाखों किसानों को कर्जा माफ कर लाभान्वित किया है तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 250 रुपये की बढ़ोतरी कर एक साथ 78 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है। राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है तथा मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रत्येक घोषणा को पूरा कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है।"

उन्होंने कहा "सुजानगढ क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोले हैं तथा एक साल में ही सड़क, शिक्षा, विद्युत, पेयजल के क्षेत्र में विकास गंगा का लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि ई-मित्र केन्द्रों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित फीस से अधिक राशि वसूलने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।"

समारोह में सुजानगढ प्रधान गणेश ढाका ने कहा " राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, ग्रामीणजन जागरुक होकर योजनाओं का लाभ उठावें।" उपप्रधान दीवानसिंह एवं विधाधर बेनीवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री की सुजानगढ़ क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्धता की सराहना की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Youth should come forward and contribute in the restructuring work like blood donation: Social Justice Minister Meghwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister for social justice and empowerment, disaster and management bhanwarlal meghwal, sujangarh tehsil of churu district, kisan seva kendra, land records information center, sujangad pradhan ganesh dhaka, government of rajasthan, मा भंवरलाल मेघवाल, गणेश ढाका, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved