जयपुर । राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में कार सवार बदमाशों के मारपीट कर एक युवक से नकदी छीनने और अपहरण का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि जाट कॉलोनी निवासी कुन्दन सिंह ने मामला दर्ज कराया है। भांकरोटा इलाके में स्थित तेजाजी के मंदिर के पास उसका मोती विनायक मोटर्स के नाम से गैराज है।
मामले के मुताबिक, शनिवार रात करीब11 बजे वह पास ही स्थित ढाबे से खाना लेकर गैराज आ रहा था, इसी दौरान जाट कॉलोनी निवासी भोलू पूनिया ने उसकी स्कूटी के आगे कार लगाकर उसे रोक लिया। जैसे-तैसे वहां से गैराज पहुंचा। वहां पीछे से भोलू अपने दो साथियों के साथ पहुंच गया। जिन्होंने उसके साथ मारपीट कर 70 हजार रुपए छीन लिए और उसका अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया। छुड़ाकर भागने पर आरोपियों ने उसके ऊपर पत्थर फैंके। पूरी वारदात गैराज के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope