जयपुर। जीवन लक्ष्य फाउंडेशन एवं मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन लाल कोठी स्थित अभ्यम हाल में किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ एवं हवामहल विधायक एवं हाथोंज धाम के महाराज बालमुकुंद आचार्य द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के स्वतंत्र निदेशक धर्मेंद्र शेखावत भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि कालीचरण सर्राफ ने कहा कि रक्तदान शिविर रक्तदातों में एक नई जागरूकता देगा एवं जीवन लक्ष्य फाउंडेशन के द्वारा सामाजिक संदेशों के साथ इस तरह के जो सामाजिक कार्यक्रम किए जाते हैं उसे समाझ में एक नई ऊर्जा पैदा होती है एवं नए लोग एवं युवाओं को सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह रक्तदान शिविर पूर्ण रूप से मातृशक्ति के द्वारा संभाल जा रहा है जो एक अच्छा सामाजिक उदाहरण है एवं अन्य लोगों प्रेरणा देने वाला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि यह रक्तदान एक सामाजिक संदेश के साथ किया जा रहा है, इस रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को एक पेड़ वृक्षारोपण के नाम से दिया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य एक पेड़ मां के नाम तहत कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है, इसके साथ ही सभी रक्तदाताओं को जुट का बैग दिया गया एवं उनका यह संदेश दिया गया कि प्लास्टिक को दूर रखें पर्यावरण को सुरक्षित रखें। पानी की एक बोतल दी गई जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सभी लोग खूब पानी पिए एवं स्वस्थ रहें स्वस्थ रहेंगे तो देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकेंगे इस तरीके से सामाजिक सरोकार एवं संदेशों के माध्यम से इस रक्तदान सर का आयोजन किया गया|
जीवन लक्ष्य फाउंडेशन की संस्थापक एवं रक्तदान कार्यक्रम की संयोजक अंजू गर्ग बताया कि संस्था के द्वारा यह चतुर्थ रक्तदान शिविर है एवं इस रक्तदान स्वीट में 150 से अधिक यूनिट है एवं यह रक्तदान शिविर पूर्ण रूप से महिला शक्ति के द्वारा आयोजित किया गया है एवं जीवन लक्ष्य फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर सामाजिक प्रेरणा देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
शिविर का आयोजन मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन और जीवन लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा समन्वित किया गया, जिसमें संस्थान के निदेशक विजय गर्ग भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजय गर्ग ने कहा, “रक्तदान महादान है। यह न केवल किसी के जीवन को बचाने का एक तरीका है बल्कि एक सच्चा मानवीय कर्तव्य भी है। हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए और दूसरों के जीवन को संवारने में अपना योगदान देना चाहिए।”
इस रक्तदान शिविर के लिए रक्तदाताओं को प्रेरित करने में सचिन कुशवाह की एवं व्यवस्थाओं में प्रमित कुमार का विशेष योगदान रहा। इस रक्तदान शिविर की विशेष बात यह रही कि इस ब्लड डोनेशन कैंप की सभी व्यवस्थाएं महिला टीम ने संभाल रखी थी जिसमें अंजू गर्ग, पूजा चतुर्वेदी, मधु राठौर, सुमन राठौर, सारिका गुप्ता, साक्षी, बरखा, मंजू रानी, सुनीता गर्ग, सीमा गर्ग, अनुराधा गर्ग, शोभा अग्रवाल, मीना सोनी, साँझी, श्रेया, निधि अग्रवाल, आभा दीक्षित, रेणु पारीक, सीमा सारण, नन्दिनी, नीता चतुर्वेदी आदि ने पूरी महिला टीम ने इस कार्यक्रम की बागडोर संभाली।
इस शिविर की व्यवस्थाओं में टीम JLF के सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। इनमें गोरधन शर्मा, अशोक कुमार, राजकुमार, विजय कुमार, मिलिंद अग्रवाल, सचिन शेखावत, अतुल अग्रवाल, रामवतार शर्मा, प्रमित कुमार, सोनू गुप्ता, अमित कुमार, हिमांशु अग्रवाल, नमन, मानस एवं बाल मंडली में प्रांजल, लावण्या, शर्विल, उत्कर्ष, रक्षित ने सहयोग किया। इनके अतिरिक्त जोगेंद्र, नोरतन, सुरेश जोशी, किशोर शर्मा आदि ने भी सहयोग किया।
मुख्यमंत्री योगी को अपना भी डीएनए कराना चाहिए चेक - अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए अब तक दिल्ली में 28 बैठकें - जगदंबिका पाल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज एकजुट
Daily Horoscope