जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी के विरोध में युवा कांग्रेस ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के निर्देश पर इस प्रदर्शन के दौरान अग्रवाल की शवयात्रा निकाली गई और उनका पुतला फूंका गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कांग्रेस के किसी नेता के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की गई, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। युवा कांग्रेस ने यह भी घोषणा की कि भाजपा प्रभारी के हर दौरे पर वे विरोध करेंगे।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मीणा ने कहा कि राधा मोहनदास अग्रवाल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सचिन पायलट जैसे बड़े नेताओं पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, मीडिया चेयरमैन जसविंदर चौधरी, प्रदेश महासचिव करतार गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ सचिव रवि सिगदार, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राकेश सैनी, जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मवीर गुर्जर, रवि मीणा, चंद्रकला नागौरी, चंद्रकांत चौहान सहित कई युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope