जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा की युवा देश व समाज के कर्णधार है वे शिक्षित होकर आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रुप से देश व समाज का चहुँमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में सभी समाजों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है जिससे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के विचारों को आगे बढ़ाया जा सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीना बुधवार को कोटा के यूआईटी ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय श्रीमीणा सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति द्वारा आयोजित प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान गरीब बच्चों को प्रोत्साहन कर अच्छा कार्य किया जा रहा है जो एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय भैरव लाल काला बादल ने जो सपने तत्कालीन समय में देखे थे उन्हें अब पूर्ण करना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि काला बादल एक महान व्यक्ति थे जिन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया एवं 18 वर्ष शेखावाटी में रहकर विद्यालय में अध्ययन करवा कर आजादी का पाठ सिखाया। उन्होंने कहा कि काला बादल ने तत्कालीन समय तीन पुस्तकों आजादी की लहर, सामाजिक सुधार एवं गांव की पुकार का प्रकाशन किया ये आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज में जो व्याप्त बुराइयां हैं उन्हें दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं इसके लिए हम सबको बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना होगा।
खाद्य मंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज का सही मायने में विकास होता है इसलिए आज हमें जरूरत है समाज में व्याप्त बुराइयां एवं कुरीतियों पर अंकुश लगाकर युवाओं को उच्च शिक्षा दिलाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन कर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित किया जाएगा।
IPL : जायसवाल और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 का लक्ष्य
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope