जयपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार और वसुंधरा सरकार पर झूठ बोलने और बेरोजगारों को ठगने का आरोप लगाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक प्रेस वार्ता में सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ और वसुंधरा सरकार ने 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन अभी भी वसुंधरा सरकार रोजगार देने के भ्रमित आंकड़े प्रदेश की जनता के सामने पेश कर रही है। कभी भी यह आंकड़ा 15 लाख से 44 लाख हो जाता है। उन्होंने कहा कि पहले वसुंधरा सरकार रोजगार पाने वाले बेरोजगार युवाओं की सूची सौंपे।
सुरजेवाला ने कहा कि बेरोजगारी के मामले में राजस्थान पूरे देश में चौथे पायदान पर है। उन्होंने कहा कि जिस-जिस प्रदेश में भाजपा की सरकार है, वहां पर बेरोजगारी बढ़ी है। साथ ही नोटबंदी के कारण बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलना और झूठ गढ़ना मोदी सरकार के डीएनए में है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले स्वरोजगार ऋण से पकौड़े की दुकान भी नहीं खोली जा सकती है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी बेरोजगार युवाओं को 35 सौ रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कह रही है। लेकिन साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक रोडमैप लेकर आयेगी।
Citizenship Amendment Bill : स्वामी ने कहा, सदन को गुमराह करने की कोशिश कर रही है कांग्रेस
भारत ने निगरानी उपग्रह RISAT-2BR1 को कक्षा में भेजा, PSLV रॉकेट की है 50वीं उड़ान
नागरिकता संशोधन विधेयक पर असम में भड़के लोग ,डिब्रूगढ़ में सेना बुलाई
Daily Horoscope