दिल्ली/जयपुर। आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी डॉ कुमार विश्वास ने कहा है कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी बैंक टू बेसिक्स की नीति पर काम करेगी। पार्टी उन मुद्दों पर फोकस करेगी जहां से शुरुआत हुई थी। आप किसी पार्टी पर निजी वार नहीं करेगी। चुनाव पूरी तरह मुद्दों पर लड़ा जाएगा। दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर शनिवार को आयोजित बैठक में राजस्थान के नवनियुक्त प्रभारी डॉ. कुमार विश्वास ने राजस्थान के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों से राज्य के संगठन और राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ कुमार विश्वास ने स्पष्ट किया कि अब प्रदेश संगठन को नए सिरे से खड़ा किया जाएगा और पार्टी में एक साल पूरा करने वाले को ही चुनावी मैदान में उतारा जायेगा।
कुमार विश्वास ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ता जोड़ने की क्षमता से ही पद और कार्यभार तय होंगे।
प्रदेश संगठन की रुपरेखा स्पष्ट करते हुए डॉ विश्वास ने कहा कि दिल्ली का वर्चस्ववाद नहीं चलाया जाएगा। कार्यकर्ता ही प्रदेश के फैसलो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अगले छह महीने कार्यकर्ता जोड़ने और संगठन खड़ा करने पर फोकस किया जायेगा। उसके अगले छह महीनो में प्रदेश के मुद्दों पर आंदोलनात्मक गतिविधियों पर काम होगा और उसके बाद चुनाव की तैयारी होगी ।
इस दौरान पूर्व प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सभी को एकजुटता से चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। इस बैठक के दौरान दिल्ली विधायक एवं राजस्थान सहप्रभारी नितिन त्यागी ने बैठक का शुभारम्भ किया और राजस्थान मे अब तक की गई सभी गतिविधियों की जानकारी बैठक में रखी।
PM मोदी ने लिया इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में भाग, अमेरिकी राष्ट्रपति- जापानी पीएम रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
डब्ल्यूएचओ द्वारा देश की आशा बहनों को सम्मान मिलना पूरे देश के लिए गर्व का विषय : प्रियंका गांधी
आईएसआई ने खालिस्तानी ओजीडब्ल्यू को पंजाब में मालगाड़ियों को निशाना बनाने को कहा, इंटेल एजेंसियों ने चेताया
Daily Horoscope