जयपुर। प्रताप नगर सेक्टर 8 स्थित शिव महादेव मंदिर पार्क में आयोजित की जा रही श्रीमद्भगवत कथा में छठवे दिन मंगलवार को पूतना उद्धार, कंस वध सहित अन्य प्रसंगों का मंचन किया गया। इस मौके पर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। कथा में भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। कथाव्यास आचार्य बालकृष्ण भूपेंद्र महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण को देवकी ने जन्म दिया, लेकिन उनका लालन-पालन मैया यशोदा ने किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यशोदा के लालन-पालन में ही श्रीकृष्ण बड़े और यशस्वी हुए। दूसरे अर्थों में हम यह कह सकते हैं कि यशोदा ने श्रीकृष्ण को यश प्रदान किया। यही वजह है कि आज भी हमारी संस्कृति में देवकी नहीं बल्कि 'यशोदा मैयाÓ शब्द का ज्यादा प्रयोग किया जाता है और हर माता यशोदा मैया जैसा पद पाना चाहती है। कथा में महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को वर्णन करते हुए कहा कि पूतना ने कृष्ण को जबरन अपना दूध पिलाया, लेकिन भगवान कृष्ण ने यशोदा और देवकी के समान पूतना को भी इन्हीं की तरह महत्व देकर उद्धार किया। इस मौके पर छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई और भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। कथा में बुधवार को रुक्मणी विवाह, सुदामा चरित्र आदि प्रसंग होंगे।
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया स्थगित, बवाल के बाद पंढेर ने किसानों को वापस बुलाया
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope