जयपुर। पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत "एक पेड़ माँ के नाम" पर सघन पौधारोपण कर विश्व रिकॉर्ड बनाने के उपलक्ष्य में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने सर्टिफिकेट दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिलावर ने बताया कि प्रदेश में अच्छी बरसात होने के कारण ऐसा प्रतीत होता है कि प्रकृति भी प्रदेश पर मेहरबान है। बीज से पौधा और पौधे को पेड़ बनाने का सरकार का यह अभियान अब जनआंदोलन बन गया है। प्रदेश में करोड़ों पौधे लगाकर तापमान को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है। इन पौधों की ऑनलाइन मोनिटरिंग भी की जा रही है एवं वृक्ष प्रेमियों को एप के माध्यम से प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे।
इस अभियान में सरकारी व निजी विद्यालय, गोशाला, साधु - संत, व्यापारिक प्रतिष्ठान,पेट्रोल पंप, सरकारी योजनाओं के लाभार्थी, सामाजिक संस्था ,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, उद्योग, गैस एजेंसी एवं खान मालिकों ने भी बढ चढ़कर जागरूकता दिखाई।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल, निदेशक आशीष मोदी, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के वाइस प्रेसिडेंट प्रथम भल्ला सहित अधिकारी उपस्थित थे।
‘बच्चा किसी हार्ड ऑबजेक्ट से टकराया’, बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत पर बोले सीएमओ दीपक शर्मा
सीपीआई डेटा से पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope