• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 8

विश्व जनसंख्या दिवस : श्रेष्ठ परिणाम देने पर प्रदेश के 6 जिले, 6 पंचायत समितियां व कई चिकित्सालय पुरस्कृत

जयपुर। प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में श्रेष्ठ परिणाम देने वालों में श्रेष्ठ चयनित 6 जिलों, 6 पंचायत समितियों व 6 ग्राम पंचायतों सहित 3 राजकीय तथा 3 निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को पुरस्कृत किया गया है। साथ ही 2 गैर-सरकारी संगठनों एवं 3 चिकित्सा संस्थानों के स्वास्थ्यकार्मिकों को श्रेष्ठ व्यक्तिगत उपलब्धि पर राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर खंडेला, जयपुर जिला प्रमुख मूलचंद मीणा ने विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान के सभाकक्ष में आयोजित राज्यस्तरीय पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किए।

सराफ ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि बढ़ती जनसंख्या हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के समक्ष बड़ी चुनौती है एवं उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करने के लिए बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने बताया कि हमारे प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि की दर वर्ष 1991 से 2001 के दशक में 28.41 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। वर्ष 2011 के दशक में राजस्थान में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर में पिछले दशक से लगभग 7 फीसदी कमी आई एवं वर्ष 2001 से 2011 के दौरान जनसंख्या वृद्धि की दर कम होकर 21.44 प्रतिशत रह गई। हमें इसमें और कमी लाने के प्रयास बढ़ाने होंगे।

आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र योजना के द्वितीय चरण में नए 286 केंद्रों का शुभारंभ

सराफ ने प्रदेश में आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र योजना के द्वितीय चरण में नए 286 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का शुभारंभ किया। इस वर्ष कुल 600 पीएचसी को आदर्श पीएचसी के रूप में विकसित कर दिया जाएगा।

चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर खंडेला ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या की चुनौतियों का हम एकजुट होकर सामना करेंगे एवं जनसंख्या से आवास, खाद्यान्न, पेयजल, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए परिवार सीमित रखकर विकास की राह बनाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 14 जिलों में प्रारंभ किए गए मिशन परिवार विकास के माध्यम से इन उच्च प्रजनन दर वाले जिलों में विशेष रूप से जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में कार्य कर स्वास्थ्य सूचकांकों को सुधारा जाएगा।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख जयपुर मूल चंद मीणा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता, शासन सचिव एवं मिशन निदेशक नवीन जैन ने भी विचार रखे।
समारोह में आदर्श पीएचसी एवं मिशन परिवार विकास के तहत निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन तथा छाया गर्भनिरोधक गोलियों की जानकारी देने वाली आईईसी सामग्री का विमोचन किया गया। प्रदेश में कार्यरत 48 हजार से अधिक आशासहयोगिनियों को ऑडियो-वीडियो प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से तैयार की गई ‘आशा एनिमेशन प्रशिक्षण मॉड्यूल’ सीडी का विमोचन भी किया गया।

परिवार कल्याण सेवाओं में मिला राज्यस्तरीय पुरस्कार

राज्यस्तरीय समारोह में परिवार कल्याण के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपलब्धि पर 15 लाख की राशि का प्रथम पुरस्कार झालावाड़ के जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, प्रतापगढ़ की जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने 12 लाख की राशि का द्वितीय पुरस्कार, हनुमानगढ़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रकाश चंद चौधरी ने 10 लाख की राशि का तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने चतुर्थ पुरस्कार, जैसलमेर के जिला कलेक्टर कैलाशचन्द मीना ने पंचम पुरस्कार एवं चूरू सीएमएचओ अजय चौधरी ने षष्ठम पुरस्कार के रूप में 5-5 लाख रुपए की राशि वाले पुरस्कार व प्रतीक चिह्न प्राप्त किए। इस अवसर पर झालावाड़ सीएमएचओ व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद साजिद खान व डॉ. मन्ना लाल मीनी, प्रतापगढ़ सीएमएचओ व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. बैरवा, हनुमानगढ़ के सीएमएचओ व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अरुण कुमार, भीलवाड़ा सीएमएचओ डॉ. जगदीश चन्द्र जीनगर व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान, जैसलमेर सीएमएचओ डॉ. एन.आर. नायक व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गर्ग तथा चूरू के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा भी साथ थे।

पीपीआईयूसीडी निवेशन के लिए पुरस्कृत

पीपीआईयूसीडी निवेशन में उल्लेखनीय कार्य करने पर बीकानेर को प्रथम, उदयपुर जिले को द्वितीय एवं दौसा जिले को तृतीय पुरस्कार स्वरूप 2-2 लाख रुपए की राशि, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार बीकानेर सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी, उदयपुर के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रागिनी अग्रवाल एवं दौसा की ओर से डिप्टी सीएमएचओ डॉ. श्रीफूल मीना ने प्राप्त किया।

पंचायत समितियां पुरस्कृत

परिवार कल्याण के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपलब्धि वाली पंचायत समिति वर्ग में झालावाड़ जिले की खानपुर को 7 लाख का प्रथम पुरस्कार, पाली जिले की बाली पंचायत समिति को 6 राशि का द्वितीय पुरस्कार एवं बांसवाड़ा जिले की तलवाड़ा पंचायत समिति को 5 लाख की राशि का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसी प्रकार 2 लाख की राशि का चौथा पुरस्कार जयपुर जिले की पंचायत समिति कोटपूतली को, 2 लाख राशि का पांचवां पुरस्कार भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा पंचायत समिति को तथा 2 लाख की राशि का षष्टम पुरस्कार चूरू जिले की पंचायत समिति सरदारशहर को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार खानपुर प्रधान गायत्री राठौड़ व बीसीएमओ डॉ. शिव लाल मीना, बाली प्रधान कपूराराम मेघवाल व बीसीएमओ डॉ. हितेन्द्र बागोरिया, तलवाड़ा प्रधान दीपाली, कोटपूतली प्रधान मंजू यादव व बीसीएमओ डॉ. गुमान सिंह यादव, बनेड़ा प्रधान राजमल खींची व बीसीएमओ डॉ. सज्जनसिंह मीना एवं सरदारशहर प्रधान सत्यनारायण साहरण व बीसीएमओ डॉ. सुनील मीना ने प्राप्त किए।

ग्राम पंचायतें पुरस्कृत



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-World Population Day: state level honor on giving excellent results 6 districts, 6 Panchayat Samities, 6 Gram Panchayats and many hospitals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: medical and health minister kalicharan saraf, minister of state for health and medicine banshidhar khandela, jaipur district chief mulchand meena, world population day, indira gandhi panchayatraj institute jaipur, state level award distribution ceremony, state level honor, excellent results, districts, panchayat samities, gram panchayats, hospitals \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved