• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विश्व पर्यावरण दिवसः हनुमानगढ़ जिले में लगेंगे साढ़े 12 लाख पौधे

World Environment Day: 12.5 lakh saplings will be planted in Hanumangarh district - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में डीएफओ करण सिंह काजला ने बताया कि जिले में साढ़े 12 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इनमें से साढ़े 7 लाख पौधे 12 माह के और 5 लाख पौधे 6 माह के होंगे। बैठक में पर्यावरण दिवस पर अधिकाधिक पौधरोपण हेतु जागरूकता कार्यक्रम करने पर बल दिया गया। बैठक में बताया कि पॉलिथीन बैग पर पूर्णता रोक है तथा इसके अवैध से उपयोग को गंभीरता से लिया जा रहा है।

डीएफओ करण सिंह काजला ने पौधारोपण को लेकर नगरीय निकाय क्षेत्र और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजना बनाकर वन विभाग को देने के लिए कहा। डीएफओ ने बताया कि वन विभाग ने राज्यभर में गैर वन भूमियों में वृक्षारोपण हेतु पौधे तैयार करने का एक बड़ा कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत राज्य में मानसून के दौरान 5 करोड पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें से एक करोड़ पौधे औरण, चरागाह और गोचर में लगाया जाना प्रस्तावित है। हनुमानगढ़ जिले में 12.50 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं।
पौधारोपण ग्राम पंचायत, शहरी संस्थाओं, व्यक्तिगत लाभार्थी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया जाना है। काजला ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा 3 से 5 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर पौधों को लगाया जाएगा एवं शहरी क्षेत्रों में लक्ष्यों के अनुरूप समुचित स्थानों का चयन कर नगर परिषद् और नगर पालिकाओं के साथ समन्वय कर प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा। जिले को घर-घर औषधि योजना के अंतर्गत 12 माह के 7 लाख पौधे, 6 माह के 4.30 लाख पौधे और वन विद्या योजना के अंतर्गत 12 माह के 50 हजार पौधे व 6 माह के 70 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
जिले की विभिन्न नर्सरियों में तैयार हो रहे हैं पौधेः
काजला ने बताया कि जिले में पौधों को वन विभाग की विभिन्न नर्सरी हनुमानगढ़ की कोहला, एसडीबी 128 आरडी, वन मंडल कार्यालय, पीलीबंगा की 18 एसपीडी, दौलतावाली, रावतसर की 10 किमी साहवा लिफ्ट, 4 किमी साहवा लिफ्ट, टिब्बी की मसीतावाली हेड, संगरिया, नोहर की थालड़का, सोनड़ी, रामगढ़ और भादरा की अजीतपुरा, डुंगराना, भादरा नर्सरियों में तैयार किया जा रहा है। इन नर्सरियों में 6 माह के 5 लाख एवं 12 माह के 7.50 लाख कुल 12.50 लाख पौधे तैयार हो रहे है।
पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में पौधे वितरण का लक्ष्यः
भादरा ब्लॉक के पंचायत क्षेत्र में 43,800 और शहरी क्षेत्र में 83,000 पौधे, हनुमानगढ़ के पंचायत क्षेत्रों में 41,700 और शहरी क्षेत्र में 27,000 पौधे, नोहर के पंचायत क्षेत्रों में 46,000 और शहरी क्षेत्रों में 20,000 पौधे, पीलीबंगा के पंचायत क्षेत्रों में 38,200 और शहरी क्षेत्रों में 22,000 पौधे, रावतसर के पंचायत क्षेत्रों में 29,800 और शहरी क्षेत्रों में 20,000 पौधे, संगरिया के पंचायत क्षेत्रों में 21,500 और शहरी क्षेत्रों में 20,000 पौधे एवं टिब्बी के पंचायत क्षेत्रों में 29,000 एवं शहरी क्षेत्रों पर 8,000 पौधों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिले में पंचायत क्षेत्रों में ढाई लाख पौधे एवं शहरी क्षेत्रों में दो लाख पौधों का लक्ष्य रखा गया है।
व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए पौधों की दरः
काजला ने बताया कि वन विभाग द्वारा व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए 10 पौधों तक के लिए प्रति पौधा 2 रूपए, 10 से 50 पौधों तक के लिए प्रति पौधा 5 रुपए एवं 50 से अधिक 200 पौधों तक के लिए प्रति पौधा 10 रूपये दर निश्चित की गई है। जबकि ग्राम पंचायतों के लिए यह दर 12 माह पौधे के लिए 15 रुपए प्रति पौधा और 6 माह के पौधे के लिए 9 रुपए प्रति पौधा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-World Environment Day: 12.5 lakh saplings will be planted in Hanumangarh district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, dfo karan singh kajla, 125 lakh saplings, district collector, world environment day, 75 lakh plants, 12 months, 5 lakh plants, 6 months, awareness program, maximum plantation, ban, polythene bags, illegal use, taken seriously, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved