हनुमानगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में डीएफओ करण सिंह काजला ने बताया कि जिले में साढ़े 12 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इनमें से साढ़े 7 लाख पौधे 12 माह के और 5 लाख पौधे 6 माह के होंगे। बैठक में पर्यावरण दिवस पर अधिकाधिक पौधरोपण हेतु जागरूकता कार्यक्रम करने पर बल दिया गया। बैठक में बताया कि पॉलिथीन बैग पर पूर्णता रोक है तथा इसके अवैध से उपयोग को गंभीरता से लिया जा रहा है।
डीएफओ करण सिंह काजला ने पौधारोपण को लेकर नगरीय निकाय क्षेत्र और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजना बनाकर वन विभाग को देने के लिए कहा। डीएफओ ने बताया कि वन विभाग ने राज्यभर में गैर वन भूमियों में वृक्षारोपण हेतु पौधे तैयार करने का एक बड़ा कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत राज्य में मानसून के दौरान 5 करोड पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें से एक करोड़ पौधे औरण, चरागाह और गोचर में लगाया जाना प्रस्तावित है। हनुमानगढ़ जिले में 12.50 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पौधारोपण ग्राम पंचायत, शहरी संस्थाओं, व्यक्तिगत लाभार्थी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया जाना है।
काजला ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा 3 से 5 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर पौधों को लगाया जाएगा एवं शहरी क्षेत्रों में लक्ष्यों के अनुरूप समुचित स्थानों का चयन कर नगर परिषद् और नगर पालिकाओं के साथ समन्वय कर प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा। जिले को घर-घर औषधि योजना के अंतर्गत 12 माह के 7 लाख पौधे, 6 माह के 4.30 लाख पौधे और वन विद्या योजना के अंतर्गत 12 माह के 50 हजार पौधे व 6 माह के 70 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
जिले की विभिन्न नर्सरियों में तैयार हो रहे हैं पौधेः
काजला ने बताया कि जिले में पौधों को वन विभाग की विभिन्न नर्सरी हनुमानगढ़ की कोहला, एसडीबी 128 आरडी, वन मंडल कार्यालय, पीलीबंगा की 18 एसपीडी, दौलतावाली, रावतसर की 10 किमी साहवा लिफ्ट, 4 किमी साहवा लिफ्ट, टिब्बी की मसीतावाली हेड, संगरिया, नोहर की थालड़का, सोनड़ी, रामगढ़ और भादरा की अजीतपुरा, डुंगराना, भादरा नर्सरियों में तैयार किया जा रहा है। इन नर्सरियों में 6 माह के 5 लाख एवं 12 माह के 7.50 लाख कुल 12.50 लाख पौधे तैयार हो रहे है।
पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में पौधे वितरण का लक्ष्यः
भादरा ब्लॉक के पंचायत क्षेत्र में 43,800 और शहरी क्षेत्र में 83,000 पौधे, हनुमानगढ़ के पंचायत क्षेत्रों में 41,700 और शहरी क्षेत्र में 27,000 पौधे, नोहर के पंचायत क्षेत्रों में 46,000 और शहरी क्षेत्रों में 20,000 पौधे, पीलीबंगा के पंचायत क्षेत्रों में 38,200 और शहरी क्षेत्रों में 22,000 पौधे, रावतसर के पंचायत क्षेत्रों में 29,800 और शहरी क्षेत्रों में 20,000 पौधे, संगरिया के पंचायत क्षेत्रों में 21,500 और शहरी क्षेत्रों में 20,000 पौधे एवं टिब्बी के पंचायत क्षेत्रों में 29,000 एवं शहरी क्षेत्रों पर 8,000 पौधों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिले में पंचायत क्षेत्रों में ढाई लाख पौधे एवं शहरी क्षेत्रों में दो लाख पौधों का लक्ष्य रखा गया है।
व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए पौधों की दरः
काजला ने बताया कि वन विभाग द्वारा व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए 10 पौधों तक के लिए प्रति पौधा 2 रूपए, 10 से 50 पौधों तक के लिए प्रति पौधा 5 रुपए एवं 50 से अधिक 200 पौधों तक के लिए प्रति पौधा 10 रूपये दर निश्चित की गई है। जबकि ग्राम पंचायतों के लिए यह दर 12 माह पौधे के लिए 15 रुपए प्रति पौधा और 6 माह के पौधे के लिए 9 रुपए प्रति पौधा है।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope