जयपुर, । सांसद दीया कुमारी के नेतृत्व में राजसमंद जिले के जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के एक दल ने दिल्ली के रेल भवन में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन के प्रथम फेज में नाथद्वारा से देवगढ़ तक के लिए 968.92 करोड़ की स्वीकृति हेतु आभार व्यक्त किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दल की भावनाओं को केंद्रीय मंत्री वैष्णव के समक्ष रखते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की 8 - 9 दशक की लंबी प्रतीक्षा को पूर्ण कर क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं को जो उपहार आपने दिया है उससे सभी प्रसन्न है। मोदी सरकार के प्रति जनता अपनी सद्भावनाएं व्यक्त करती है। क्षेत्र की जनता अपेक्षा रखती है की प्रथम चरण की घोषणा की विधिवत शुरुआत करते हुए जल्दी से जल्दी कार्य पूर्ण कर दूसरे चरण की शुरुआत की जाए।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने आश्वस्त करते हुए कहा की रेल सेवाओं का विस्तार करके ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है और यह सब पी एम मोदीजी के नेतृत्व के कारण संभव हो पा रहा हैं जो बारीकी से एक एक बात का निरीक्षण करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा की जल्दी ही प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने सांसद दीया कुमारी को धन्यवाद देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा की यह सब आपकी सांसद की सकारात्मक सोच और मेहनत का परिणाम है, इस कार्य स्वीकृति का पूरा श्रेय आपकी सांसद को जाता हैं । पुष्कर मेड़ता व रास बिलाड़ा नई रेलवे लाइन के बारे में भी सकारात्मक जवाब देते हुए शीघ्र ही स्वीकृति हेतु आश्वस्त भी दिया।
जेपीसी की मांग को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन
दिल्ली के बजट में सियासत गरमाई, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती का ठीकरा फोड़ रहे केंद्र पर
राइट टू हेल्थ बिल : डॉक्टरों की पुलिस से दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस ने पानी की बौछारों से किया डॉक्टरों का इलाज
Daily Horoscope