जयपुर। जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन से कांग्रेस ने चुनावी युद्ध में अपने तीरों से कमान निकाले हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने महिला आरक्षण, मोदी-अडाणी और ओबीस के मुद्दों को उठाया। वहीं गहलोत की योजनाओं को जनता तक ले जाने का आह्वान किया है। अब 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस को जरूर जवाब देंगे। मोदी के जवाब देने का अंदाज लोग जानते ही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान में चुनावों के मद्देनजर भाजपा की संकल्प यात्राओं में गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार, प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दों को उठाया जा रहा है, लेकिन इन यात्राओं में गहलोत की योजनाओं का भी जिक्र हो रहा है। यह बात अलग है कि भाजपा इन योजनाओं की नकारात्मकता को जनता के बीच ले जा रही है।
चूंकि केंद्र की मोदी सरकार ने महिला आरक्षण बिल लाकर देश में नई बहस छेड दी है। इसको विपक्ष पूरी तरह से चुनावी बिल प्रचार कर रहा है। यही वजह है कि राजस्थान में भी राहुल गांधी और खड़गे ने कहा कि हमारी सरकार आईं तो हम अभी से महिला आरक्षण बिल को लागू करेंगे। इन नेताओं ने जाति जनगणना, ओबीसी वर्ग के अधिकारी और मोदी-अडाणी के संबंधों को उठाया है। जनता के बीच गहलोत सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया है।
क्या जवाब देंगे पीएम मोदी
दो दिन बाद जयपुर में नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करने वाले हैं। निश्चित रूप से मोदी राहुल और खड़गे के उठाए गए मुद्दों पर जवाब देंगे। हालांकि इन मुद्दों पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा व राज्यसभा में जवाब दे चुके हैं। इसके बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान में यहां वीरांगनाओं को लेकर महिला आरक्षण पर अपनी बात कहेंगे। साथ ही वे भाजपा में ओबीसी विधायक, सांसद, महिला विधायक व सांसदों को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करेंगे। वे राजस्थान के लिए बड़ी घोषणा करके भी जवाब दे सकते हैं। लेकिन वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कटघरे में खड़ा करन से बचेंगे, जैसा कि वे पहले करते आए हैं। बहरहाल यहां भी मोदी के निशाने पर राहुल गांधी ही होंगे।
सिलक्यारा टनल हादसा : जिंदगी की जीत, 17 दिनों बाद सुरंग से सुरक्षित निकले सभी 41 'श्रमवीर'
रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाला पल : पीएम मोदी
सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लेने से खुश हूं : नितिन गडकरी
Daily Horoscope