जयपुर। करणी विहार इलाके में एक महिला से दुष्कर्म कर बनाई अश्लील क्लिपिंग को पति को भेजकर रिश्ता तूड़वाने और शादी का झांसा देकर देहशोषण के दौरान गहने-नकदी हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि झालाना डूंगरी जवाहर नगर हाल करणी विहार निवासी 25 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब 6 वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात सोनू कुमार मीणा से हुई थी, जिसके बाद उसका घर पर आना-जाना शुरू हो गया। घर में अकेला पाकर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील क्लिपिंग बना ली।
जिसके बाद उसके पति के मोबाइल पर क्लिपिंग भेज दी। गुस्से में पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। शादी का झांसा देकर आरोपित सोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। लम्बे समय तक देहशोषण के दौरान उससे गहने व नकदी भी हड़प ली। दूसरी लडक़ी से शादी का पता चलने पर पीडि़ता ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : चौथे आरोपी जीशान अख्तर पर पंजाब और हरियाणा में दर्ज हैं कई केस
Daily Horoscope