जयपुर| चाकसू थाना इलाके में एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ कुएं में कूद गई| हादसे में दोनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई, वहि लोगो ने कुएं में रस्सी डाल महिला की जान बचा ली| लोगो की सुचना पर पुलिस मोके पर पहुची और शवो को कब्जे में ले मोर्चरी में रखवाया | ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि इलाके के जयसिंहपूरा में रहने वाली हेमपुष्पा गृह कलेश के चलते अपनी दो बच्चियों ऋतू 4 साल व लवी पांच माह को लेकर कुएं में कूद गई | इस हादसे में दोनों बच्चियों की पानी में डूबने से मोके पर ही मौत हो गई वहि हेमपुष्पा को लोगो ने बचा लिया |
जानकारी में आया कि महिला का पति धर्म सिंह शराब का आदि है और शराब पीकर मारपीट करता है| जिससे तंग आकर महिला ने ये कदम उठाया| पुलिस ने दोनों शवों का पोस्मार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया|
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope