जयपुर । क्या भारतीय जनता पार्टी, के प्रदेश मुख्यालय पर सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए शनिवार को आवेदन जमा होने वाले थे। क्या सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रदेश भाजपा मुख्यालय से होगी। कुछ इन्ही सवालों को लेकर सैंकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी बनने की चाह रखने वाले वाल्मिकी समाज के आवेदक इकत्रित हो गए। किसी आवेदक ने कहा कि उन्हें स्वायत्त शासन विभाग से यहां भेजा गया है कि भाजपा कार्यालय में फॉर्म जमा हो रहे है। किसी ने कहा कि नगर निगम से यहां भेजा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी तरह की गफलत के चलते सैंकड़ों की संख्या में वाल्मिकी समाज के सैंकड़ों युवा और महिलाएं आवेदन फॉर्म की रसीद लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय आ गए । हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसवाले उन्हें समझाते रहे है कि यहां पर कोई फॉर्म जमा नहीं हो रहा है। लेकिन प्रदेश भाजपा या सरकारी स्तर पर कोई जवाब ठोस जवाब नहीं मिलने से वाल्मिकी समाज के सैंकड़ों आवेदक घंटों तक प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर जमा रहे। आपको बता दे कि राज्य सरकार ने बीते दिनों 21 हजार सफाईकर्मचारियों की भर्ती की है। इन भर्तियों को लेकर वाल्मिकी समाज के लोगों का आरोप है कि इस भर्ती में अन्य समाज के लोगों की गलत नियुक्ति की गई है, जो सफाई का कार्य नहीं कर रहे है। इसी के चलते नई भर्ती की मांग को लेकर सैंकड़ों की संख्या में आवेदक अपनी-अपनी रसीदें लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे थे।
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope