जयपुर। राजस्थान विधानसभा में किसानों की संख्या प्रदेश में क्या 55 लाख है या 76 लाख, इस मुद्दे पर हंगामा हो गया। सदन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में किसानों की संख्या 76 लाख है और इन किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल सका है। इस सवाल के जवाब में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मुझे पता नहीं कि नेताप्रतिपक्ष यह 76 लाख का आंकड़ा कहां से लाए है। लेकिन अभी तक 25 लाख किसानों को पीएम किसान निधि का लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा अब अगर जरूरत पड़ी, तो प्रदेश में किसानों की संख्या की गणना कराने का विचार करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान सदन में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि 24 जुलाई 2019 तक राज्य के 54 लाख 89 हजार 582 किसानों द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना में आवेदन किया गया है।
उन्होंने कहा कि लगभग 3 लाख किसानों ने स्वयं अपने आप को पी.एम. किसान की निर्योग्यता श्रेणी (ineligible) माना है। अब तक पी.एम. किसान पोर्टल पर 47 लाख 81 हजार 253 आवेदन पत्र अपलोड किये जा चुके है। लगभग 25 लाख किसानों के खातों में प्रथम किश्त राशि लगभग 500 करोड़ हस्तान्तरित किये जा चुके है।
उन्होने बताया कि 14 लाख 36 हजार किसानों के खातों में द्वितीय किश्त राशि के लगभग 287 करोड़ हस्तान्तरित किये जा चुके है। जितनी राशि पी.एम. किसान योजना में राज्य को प्राप्त हुई है वह शत प्रतिशत किसानों के खाते में जमा कर दी गई है। इस प्रकार 787 करोड़ रूपये किसानों के खातों में जमा हो चुके है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने राज्य सरकार के किसान पोर्टल की प्रशंसा की है। राजस्थान पूरे देश में एक मात्र राज्य है जिसने आधार आधारित प्रमाणन को अपनाकर वास्तविक किसान को फायदा दिलाया है।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope