जयपुर। नकल और रिसर्च से जुड़े कार्यों पर निगरानी के लिए अब जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी ने कमर कस ली है। यूनिवर्सिटी में तीसरी आंख से प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए परीक्षा कक्षों और क्लासरूम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन पर निगरानी रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। नकल या कोई भी गड़बड़ी मिलने पर शिक्षक से लेकर विद्यार्थी तक की जिम्मेदारी फुटेज के माध्यम से तय की जाएगी और कार्रवाई होगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन क्विक रेस्पॉन्स टीम का भी गठन करने जा रहा है।
कुलपति प्रो. विनोद शास्त्री ने बताया कि नकल और क्लासेज की प्रभावी निगरानी के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। रिसर्च से जुड़े कामों पर भी निगरानी रखी जा सकेगी। कुछ कमरों के अंदर-बाहर कैमरे लग चुके हैं। शिक्षक कैसे पढ़ा रहे हैं और विद्यार्थी कितनी रुचि ले रहे हैं, इसकी निगरानी और समीक्षा होगी। समय-समय पर कमियां दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कुलपति का कहना है कि नकल पर लगाम लगी है। इसलिए ज्यादा छात्र फेल हुए, लेकिन संस्कृत शिक्षा की गुणवत्ता सुधरी है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope