• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहर में शुक्रवार शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, इंतजाम करके रखें

will not have water supply in Many colonies in the city on Friday evening - Jaipur News in Hindi

जयपुर। बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना अंतर्गत इनटैक (बीसलपुर) स्थित पंप हाउस पर 11 अगस्त को क्षतिग्रस्त एचटी लाइन की मरम्मत के लिए 18 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। इसके चलते शुक्रवार को शहर की कई कॉलोनियों में शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.सी. मीणा ने बताया कि शटडाउन के तहत रोड नं. 9 से 14 विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, जीवन द्वीप कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र, दाधीच नगर मुरलीपुरा, निवारू रोड झोटवाड़ा की आंशिक कॉलोनी, चौकड़ी घाटगेट, चौकड़ी विश्वेश्वर, चौकड़ी मोदी खाना, चौकड़ी सरहद, चौकड़ी रामचन्द्र, छोटा अखाड़ा व बड़ा अखाड़ा क्षेत्र, आमेर, खोर, ईदगाह, बासबदनपुरा, वन विहार, दिल्ली बाइपास की कॉलोनियों में शाम को जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हो सकती है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह जवाहर नगर सेक्टर 1, 4 एवं 5, आदर्श नगर सिंधी कॉलोनी, गुरुनानकपुरा, राजापार्क व आसपास का क्षेत्र, जनता कॉलोनी व आसपास का क्षेत्र, सेठी कॉलोनी, महावीर मार्ग, लालकोठी, एवरेस्ट कॉलोनी, कालवाड़ स्कीम, फतेह सिंह मार्केट, गौतम नगर, बजाज नगर-3 लक्ष्मी मंदिर के पास, गांधी नगर एच एवं जी-ब्लॉक, बापूनगर टोंक रोड, मंगल मार्ग, यूनिवर्सिटी रोड, मालवीय नगर सेक्टर 1 से 8 तथा ब्लॉक-ए, बी व सी, देवनगर, वसुंधरा कॉलोनी, पुराना जगतपुरा व आसपास की कॉलोनी में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

मीणा ने बताया कि इसी तरह भट्टा बस्ती ब्लॉक सी व डी, शिवाजी नगर, व्यास कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, हसनपुरा-ए, शांतिनगर, मजदूर नगर, आरएफसी कॉलोनी, राजेंद्र नगर व आसपास का क्षेत्र, 10बी स्कीम, केशव विहार, मंगल विहार, बालनगर व आसपास का क्षेत्र, सांगानेर सिटी, रामपुरा रोड, पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर, प्रतापनगर सेक्टर-7 एवं बुद्धसिंहपुरा मे शुक्रवार को पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी। मीणा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्कतानुसार जल का समुचित भंडारण करें, ताकि किसी तरह की पेयजल की परेशानी नहीं हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-will not have water supply in Many colonies in the city on Friday evening
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bisalpur-jaipur drinking water project, water shutdown, water supply, many colonies in jaipur, water shutdown in jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved