जयपुर। जयपुर जिला प्रशासन ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सोमवार से जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी दोपहर 12:30 बजे करने के निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होंगे। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और पूर्व निर्धारित समय पर ही होंगी, ये निर्देश परीक्षाओं पर लागू नहीं होंगे। जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चों के लिए छुट्टी के इस परिवर्तित समय की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश जिले में स्थित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध सभी सरकारी व निजी विद्यालयों पर भी लागू होंगे।
जज लोया केस : कांग्रेस स्वतंत्र जांच पर अड़ी, BJP को गिनाए 10 प्वाइंट्स
भारत में बैंकिंग सेवाओं से महरूम 19 करोड़ आबादी : विश्व बैंक
अब दूसरे बैंक का एटीएम यूज करने पर देना होगा ज्यादा चार्ज!
Daily Horoscope