• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अन्य प्रदेशों की खनिज खोज, खनन व नीलामी की बेस्ट प्रेक्टिसेज अपनाने की गुणावगुण के आधार पर तलाशेंगे संभावनाएं

Will explore possibilities on the basis of merit of adopting best practices of mineral exploration, mining and auction of other states - Jaipur News in Hindi

जयपुर । अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि राज्य में खनिज खोज, खनन व खनिज ब्लॉकों की नीलामी में अन्य प्रदेशों के श्रेष्ठ प्रावधानों व प्रक्रियाओं (बेस्ट प्रेक्टिसेज) को राज्य की परिस्थितियों के अनुसार अध्ययन कर गुणावगुण के आधार पर अपनाने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास प्रदेष में खनिज खोज व खनन गतिविधियों को सरल व पारदर्शी बनाना है।
एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से औडीसा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की अध्ययन रिपोर्टस पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा निदेशक माइंस श्री केबी पण्ड्या सहित दस अधिकारियों के चार दल बनाकर प्रमुख खनि संपदायुक्त प्रदेशों औडीसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अध्ययन करने भेजा था। उन्होंने अध्ययन दल प्रभारियों को राजस्थान की व्यवस्थाओं व प्रावधानों की तुलना में संदर्भित प्रदेश की व्यवस्थाओं व प्रक्रियाओं की तुलनात्मक रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने बताया कि आरंभिक तौर पर यह भी पाया गया है कि राजस्थान में अन्य प्रदेशों की तुलना में कई व्यवस्थाएं व प्रावधान बेहतर है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अध्ययन रिपोर्ट का उपयोग राज्य सरकार द्वारा तैयार की जा रही खनिज नीति, नियमों की सरलीकरण और विभागीय पुनःसंरचना के प्रस्तावों में भी किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि खनिज खोज कार्य में तेजी लाने और नए खनिज ब्लॉक तैयार कर नीलामी कार्य को गति दी जाएगी।


निदेशक माइंस केबी पण्ड्या ने बताया कि अधिकांश प्रदेशों में प्रदेश खनिज निगम द्वारा खनन के साथ ही एक्सप्लोरेशन भी किया जा रहा है वहीं निजी संस्थाओं क्रिशिल, एसबीआईकेब आदि की सेवाएं भी ली जा रही है।
वीसी में एसएमई धर्मेन्द्र गौड़ और एमई आसिफ अंसारी ने छत्तीसगढ़, एसएमई अनिल खिमेसरा, एमई भीलवाड़ लक्ष्मीनारायण और एसजी भीलवाड़ा एनपी सिंह ने कर्नाटका, एडीजी एनके कोठ्यारी और एमई विजिलेंस जयपुर जिनेश हुमड व निदेशक खान केबी पण्ड्या, एसएमई जोधपुर कृष्ण शर्मा और जियोलॉजिस्ट राजकुमार मीणा ने मध्यप्रदेश का दौरा कर अध्ययन रिपोर्ट तैयार की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Will explore possibilities on the basis of merit of adopting best practices of mineral exploration, mining and auction of other states
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mineral exploration, mining, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved