जयपुर। प्रदेश में मिशन इंद्रधनुष अभियान के चौथे चरण का पहला चक्र 7 अप्रैल से शुरू होगा। यह सत्र अप्रैल, मई, जून एवं जुलाई माह की 7 तारीख से एक सप्ताह तक यह चलेगा। अभियान के दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीके लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से नियमित टीकाकरण से शेष रहे 2 वर्ष तक की आयु के बच्चों की पहचान कर 9 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक टीके लगाए जाएंगे।
सराफ ने बताया कि सिरोही व हनुमानगढ़ जिलों को छोडक़र शेष सभी जिलों के चयनित 101 ब्लॉक व 17 शहरी क्षेत्रों में मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा। मिशन इंद्रधनुष द्वारा शहरी कच्ची बस्तियां, घुमक्कड़ परिवार, ईंट भट्टों एवं नव निर्माणाधीन भवनों पर कार्यरत मजदूरों के बच्चे, दूर दराज के गांव, दूरस्थ ढाणियां तथा एएनएम रहित गांवों में नियमित टीकाकरण से शेष रहे 2 वर्ष तक के सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने अभियान के दौरान माइक्रो प्लानिंग के अनुसार अप्रतिरक्षित बच्चों को सूचीबद्ध करने एवं प्रत्येक स्तर पर सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
मोदी सरकार 15 अगस्त 2022 तक देश के हर नागरिक को घर मुहैया कराएगी : अमित शाह
वैक्सीन कार्यक्रम में बोले डॉ.हर्षवर्धन- हमारे देश में 8 लाख लोगों को टीका लगा, जिनमें कुछ लोगों को साइड इफेक्ट
Daily Horoscope