जयपुर। डीसीपी ईस्ट पुलिस ने कानोता थाना क्षेत्र में हत्या कर लाश गटर में फेंकने की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी व उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दिवाली की रात हत्या को अंजाम दिया था। उन्होंने लाश को 25 फुट गहरे सूखे गटर के गढ्ढे में फेंक दिया था। चार दिन पहले गटर से बहुत तेज बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बुलडोजर की सहायता से गटर को खुदवाया गया। लाश गटर से निकालने में दो दिन लगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनेगा (मृतक पप्पू कुश्वाह की पत्नी) और मध्यप्रदेश निवासी भूराराम है। कुछ समय पहले आरोपी महिला अनेगा के यहां भूराराम किराये से रहने आया था। वहां रहने के दौरान उसका अनेगा के साथ आकर्षण बढ़ गया। अनेगा भी उसे चाहने लगी। वह अपने पति की शराब पीने की आदत से भी परेशान थी। उनका प्रेमप्रसंग चलने के दौरान दोनों ने सोची-समझी साजिश के तहत दिवाली की रात यानी 19 नवम्बर को लोहे के भारी सब्बल से सिर पर प्रहार कर पप्पू कुशवाहा (35) की हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे।
डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 25 फुट गहरे सूखे गटर के गड्ढे में लाश को ठिकाने लगाने के लिए पटक दिया। जब लाश सड़ने पर बबबू आने लगी तो लोगों ने गटर के गड्ढे में झांककर देखा तो उन्हें लाश नजर आई। पुलिस ने गटर से लाश निकलवाकर मामले की जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त टढ के शॉपर निवासी पप्पू कुशवाहा (35) के रूप में हुई। लाश मिलने पर पप्पू कुशवाहा के पिता मुकंदी लाल ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पप्पू दिवाली के बाद से गायब था। वह यहां बैलदारी का काम करता था उसके साथ पत्नी अनेगा और भूराराम भी रह रहे थे। पप्पू की लाश मिल गई, जबकि अनेगा और भूराराम की तलाश शुरू की। वे दोनों वारदात वाले दिन से फरार थे। पुलिस को उन पर शक हुआ और दबिश देते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope