• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मजबूत ब्रांडिंग के साथ किया जाए प्रदेश पर्यटन का व्यापक प्रचार प्रसार - डॉ रश्मि शर्मा

Wide publicity of state tourism should be done with strong branding - Dr. Rashmi Sharma - Jaipur News in Hindi

जयपुर,। पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि अनुभव आधारित पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार का मुख्य ध्येय है। प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। ऐसे में प्रचार-प्रसार के आधुनिकतम माध्यमों से राजस्थान पर्यटन की मजबूत ब्रांडिंग कर प्रदेश पर्यटन का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। पर्यटन निदेशक डॉ. शर्मा की अध्यक्षता में पर्यटन भवन में विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के तहत प्रदेश के प्रत्येक संभाग में नेचर वॉक ट्रेल, डेजर्ट सफारी ट्रेन, ट्रैकिंग रूटस, फूड ट्रेल आदि को चिन्हित करने और नियमित रूप से इन सेवाओं को पर्यटकों को उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्राप्त सुझावों के अनुसार पर्यटन विभाग द्वारा प्राइवेट सेक्टर पर्यटन, वन तथा पुरातत्व विभाग सहित अन्य राजकीय विभागों के साथ समन्वय कर प्रदेशभर में अनुभव आधारित पर्यटन यात्राओं, नेचर वॉक ट्रेल, डेजर्ट सफारी, ट्रैकिंग और फूड ट्रेल को बढावा देने के लिए इनका व्यापक प्रचार प्रसार सोशल मीडिया, विभागीय वेबसाइट और प्रकाशन आदि के माध्यम किया जाए ताकि प्रदेश पर्यटन की तरफ पर्यटक ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हों। उन्होंने कहा कि इन परंपरागत, नवीन पर्यटन उत्पादो द्वारा हेरिटेज वॉक, हिल चौक, साइकिल टूर, खान-पान आधारित ट्रेल, टेम्पल व हेरिटेज वॉक को प्रस्तुत किया जायेगा, ताकि राज्य की कला, संस्कृति को प्रस्तुत करने के साथ-साथ राज्य में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोक कलाकार, हस्तशिल्प, घरेलू शॉपिंग, उत्पाद कला व संस्कृति को भी अनुभव पर्यटन से जोड़ा जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उत्पन्न हो सके।
बैठक में विभाग द्वारा विभिन्न संभागों में चिन्हित किये गये हेरिटेज वॉक, नेचर वॉक एवं फूड ट्रेल को एक आकर्षक प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। साथ ही ट्रैवल ट्रेड के प्रतिनिधियों द्वारा पर्यटन विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए इस योजना में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया गया।
इस दौरान प्रतिनिधियों ने हेरिटेज वॉक आदि के मार्गों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। निदेशक पर्यटन द्वारा इस संबंध में संबंधित विभागों से समन्वय कर समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन, जयपुर विरासत फाउण्डेशन, हेरिटेज कन्सलटेंट, अनुभव व पर्यटन आधारित ट्रैवल एजेन्ट, पर्यटन, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Wide publicity of state tourism should be done with strong branding - Dr. Rashmi Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr rashmi sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved