जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) अजमेर के बाहर 7 फरवरी को युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ को निलंबित करवाने और दर्ज मुकदमे को वापस करवाने की मांग कर रहे उपेन यादव अन्न के बाद अब पेय पदार्थ (लिक्विड) भी छोड़ेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यादव राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवाओं की मांगों को लेकर आंदोेलन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले 21 दिन से अन्न का त्याग कर रखा है। इधर, सरकार यादव की मांग पर हठधर्मिता अपनाए हुए है। जबकि संबंधित एसएचओ पर कार्रवाई की मांग को यादव लेकर मुख्यमंत्री सचिव, होम सेक्रेट्री, पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक अजमेर को ज्ञापन सौंप चुके हैंl लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है l
यादव ने बताया हालांकि इस मामले में सीएमओ ने पुलिस महानिदेशक और होम सेक्रेटरी ने महानिरीक्षक अजमेर से रिपोर्ट मांगी हुई है। लेकिन, इस मामले में सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। अब यदि 2 मार्च तक एसएचओ को निलंबित नहीं किया और दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया तो 3 मार्च से वे लिक्विड भी छोड़ देंगे। युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने वाले थाना इंचार्ज की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope