जयपुर । राजस्थान के आदिवासी बहुल
बांसवाड़ा जिले के बेनेश्वर धाम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
ने जनसभा की। इस दौरान पार्टी नेताओं के तब पसीने छूट गए, जब उन्होंने
जनसभा में कुछ लोगों को काले रंग के कपड़े पहनते हुए देखा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोमवार को राहुल गांधी की जनसभा का आयोजन किया गया था।
जनसभा
में जो लोग काली टी-शर्ट, शर्ट और स्कार्फ पहनकर आए थे, उन्हें बदलने के
लिए कहा गया। नेताओं को विरोध-प्रदर्शन का डर इस कदर था, कि लोगों के रूमाल
के रंग भी चेक किए गए। जो महिलाएं काले दुपट्टा या स्कार्फ पहनकर आई थी,
उन्हें उतारने के लिए कहा गया।
कांग्रेस के उदयपुर में आयोजित तीन
दिवसीय 'नव संकल्प शिविर' रविवार को समाप्त होने के एक दिन बाद राहुल गांधी
सोमवार को बनेश्वर धाम गए।
यहां राहुल गांधी ने 132 करोड़ रुपये की
लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। इसके बाद राहुल एक के एक तीन
मंदिर गए और पूजा-अर्चना की।
राहुल गांधी के दौरे के दौरान नेताओं से लेकर पुलिस-प्रशासन तक, सभी काले रंग को लेकर काफी सतर्क थे।
इससे
पहले, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तहत भाजपा शासन के दौरान, उनकी
एक सभा में काले झंडे दिखाए गए थे। जिसके बाद से लोगों को उनकी रैलियों में
काले रंग के कपड़े पहनकर आने पर रोक लगाई गई। इसको लेकर कांग्रेस ने
बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था।
--आईएएनएस
महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवेंद्र फडणवीस बने डिप्टी सीएम, देखें तस्वीरें
एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने खेला बड़ा दांव, बढ़ गई उद्धव ठाकरे की मुश्किलें, जानिए कैसे ?
3.59 करोड़ लोग चूल्हा फूंकने को मजबूर, इतने नकली आंसू कैसे बहा लेते हैं प्रधानमंत्री जी? : राहुल गांधी
Daily Horoscope