जयपुर। राजस्थान मे परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अब पुरानी गाड़ियों में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आपको इस संबंध में अब तक जानकारी नहीं मिली है तो जानकारी जुटा लें, क्यों कि 30 जुन 2024 के बाद से यातायात पुलिस की ओर से विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया जाना है। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर गाड़ियों के मालिक का चालान काटती हुआ नजर आने वाली है। बता दें कि पहले नंबर प्लेट के लिए आखिरी तारिख 30 मार्च थी लेकिन बाद में इसमें बढ़ोतरी कर दी गई। तारिखो में और बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है ऐसे में आपको जल्द ही नंबर प्लेट लगवा लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैसे लगवाएं सिक्योरिटी नंबर प्लेट
पहले आपको ये बता देते हैं कि नंबर प्लेट लगाने के लिए आपको क्या करना होगा। वाहन मालिक सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटाेमाेबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम साॅफ्टवेयर) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पुराने वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने के लिए परिवहन विभाग ने इस सोसायटी काे अधिकृत किया है। यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक शो रूम सेलेक्ट करना होता है जहां आप निश्चित दिन(6 से 10 दिन बाद) जाकर नया नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो इसके लिए किसी ई-मित्र वाले की भी मदद ले सकते हैं।
खर्च का कितना बोझ
आम लोग इंटरनेट पर रजिस्ट्रेशन को लेकर परेशान हो रहे हैं। इसके लिए जब वो ई-मित्र वाले के पास पहुंचते हैं तो उनसे 100 से 300 रूपए तक वसूला जा रहा है। एक दो पहिए वाहन के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए 424 रूपए चार्च लिया जा रहा है। फिर फिटिंग के लिए 40-50 रूपए देने पड़ रहे हैं। ऐसे में आम इंसान को एक बाइक या स्कूटी के लिए 900 तक का खर्च ( अलग लोगों के लिए अलग खर्च) आ रहा है।
किसको है फायदा
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से होने वाले फायदे की बात करें तो आम लोंगों को इससे कुछ खास फर्क पड़ने वाला नहीं है। हालांकि इससे पुलिस के लिए गाड़ियों के नंबर प्लेट की पहचानआसान जरूर हो जाएगी। इसके साथ ही क्राइम और चौराहों पर पुलिस के लिए असमाजिक लोगों की पहचान में भी फायदा होगा।
शोरूम मालिकों को है ये परेशानी
जयपुर के टॉंक रोड के एक दो पहिए वाहन के शो रूम में बात करने पर उन्होंने बताया कि हमें इससे काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि हमारा एक स्टॉफ तो इसी काम में व्यस्त हो जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इस काम के लिए इतने भी पैसे नहीं मिल रहे हैं कि एक आदमी की सैलरी निकल पाए। उन्होंने ये भी बताया कि इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के कारण शो रूम में अनावश्यक भीड़ लग रही है इस कारण हमारे ग्राहक परेशान हो रहे है।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope