जयपुर । अब खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कैबिनेट ही फैसला लेगी कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं । कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद संसदीय एवं कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर मंत्रियों की कमेटी का काम पूरा हो चुका है । कमेटी ने गृह विभाग, एसओजी, विधि विभाग से पूरा फीडबैक ले लिया है । साथ ही अभ्यर्थियों और अभ्यर्थियों के परिजनों की तरफ से अलग-अलग तरह की परिवेदनाएं भी आई है । इन सभी पर भी चर्चा की गई है ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि अब मंत्रियों की आपसी चर्चा के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी । भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका अंतिम फैसला मुखय्मंत्री स्तर से होगा । साथ ही कमेटी की सिफारिश कैबिनेट की बैठक में भी रखी जा सकती है । आपको बता दे कि यह कमेटी की दूसरी बैठक थी ।बैठक में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, महिला बाल विकास राज्यमंत्री मंजू बाघमार, के साथ डीजीपी, अतिरिक्त मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope