• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

समर्थन मूल्य पर प्रदेश में 1 अप्रेल से शुरू होगी गेहूं की खरीद

Wheat procurement will start from April 1 in the state at support price - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश चंद मीणा ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में 1 अप्रेल तथा कोटा संभाग में 15 मार्च से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारम्भ की जायेगी । उन्होंने बताया कि यह खरीद नैफेड, एफसीआई, राजफैड एवं तिलम संघ के माध्यम से 30 जून तक चलेगी।

शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने आगामी गेहूं खरीद की आवश्यक तैयारियों के लिये सोमवार को शासन सचिवालय आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। उन्होनें बताया कि गेहूं के लिये 1840 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिये किसानों को ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा और वरीयता के आधार पर किसानों को तुलाई के लिये तारीख का आवंटन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं का बेचान करने के लिये इच्छुक किसान को गिरदावरी को ऑनलाइन पंजीयन के समय अपलोड करना होगा। किसानों को गिरदावरी उपलब्ध कराने के लिये राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर दिये गये हैं।

सिन्हा ने बताया कि किसानों की सहूलियत के लिये अधिक से अधिक खरीद केन्द्र स्थापित करने के लिये एफसीआई, राजफैड एवं तिलम संघ को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि खरीद की सुचारू व्यवस्था के लिये मानव संसाधन का आंकलन करने के भी निर्देश दिये ताकि खरीद के समय उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके तथा खरीद के समय अव्यवस्था न हो।

शासन सचिव ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीद के समय उसके भण्डारण तथा बारदान की उपलब्धता एक बड़ी समस्या होती है। खरीद के दौरान इनकी समस्या न हो इसके लिये खाद्य विभाग, एफसीआई, राजफैड एवं तिलम संघ को आवश्यक कदम उठाने के लिये निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने खरीद के समय किसानों को भुगतान की समस्या न हो इसके लिये रिवॉल्विंग फण्ड की आवश्यकता का आंकलन करने का निर्देश प्रदान किये।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Wheat procurement will start from April 1 in the state at support price
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: food, civil supplies and consumer affairs minister, ramesh chand meena, government secretary mugdha sinha, ias mugdha singh, minister ramesh chand meena, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved