• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोदी 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर मण्डल कार्यकर्ताओं से क्या बोले सांसद चौधरी, यहां पढ़ें

What did MP Chaudhary say to the congregation workers after the completion of one year of Modi - Jaipur News in Hindi

पाली। ‘देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के 6 वर्षों के कार्यकाल में न सिर्फ कई दशकों पुरानी, ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने का काम किया है। साथ ही साथ इन 6 वर्षों में देश जो कई श्रेणियों में विकास के रूप में पीछे रहा गया था, उसे पूरी तरह से पाटने का काम मोदी सरकार ने किया है। मोदी 2.0 का भी प्रथम वर्ष गरीब कल्याण व पुर्नरूद्धार को समर्पित रहा है। कोरोना संकट काल में अधिकांश देश भयभीत रहे, लेकिन भारत ने न केवल कोरोना संकट का अच्छी तरह से मुकाबला किया वरन् अन्य देशों का मार्ग भी प्रदर्शित किया। सारा विश्व मोदी के नेतृत्व में इस वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने की तैयारी कर रहा है।’

पाली सासंद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने यह बातें अपने लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को विडियो कॉफ्रेसिंग में संवाद स्थापित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि दूरदर्शी नीतियों, कर्तव्यनिष्ठा से और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री ने देश के लोकतंत्र को नई दिशा प्रदान की। कोरोना संकटकाल में आत्मनिर्भर भारत अभियान, हमारे भारत को पुनः सोने की चीड़ियां में बदलने वाले हर एक भारतीय के सपने को पूरा करेगा। सांसद ने इस दौरान 1 वर्ष पूर्ण होने की बधाई देते हुए आभार जताया कि देवतुल्य कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से हमें दोबारा देश की सेवा करने का मौका मिला। सांसद ने उक्त दोनों वीसी में बताया कि भारत सरकार ने पाली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत में 28 सड़कों की 293 किमी लंबाई के नवीनीकरण निर्माण हेतु 153 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार जताया।

औसियां विस के वीडियो संवाद में जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, पूर्व जिलाध्यक्ष भोपालसिंह बड़ला, जिला महामंत्री डॉ सोहन चौधरी, सिकन्दर बक्स, जिला उपाध्यक्ष सहीराम विश्नोई, औसियां प्रधान ज्योति ज्याणी, मण्डल अध्यक्ष मूलसिंह राजपुरोहित, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लादूराम खिलेरी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जस्साराम ज्याणी, पं.स.सदस्य ओमप्रकाश तापू वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बलवीरसिंह तापू, भींयाराम माचरा, मोहनराम सुथार, हनुमानसिंह नेवरा, रूपसिंह गिंगाला, जितेन्द्रसिंह नेवरा सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को माननीय सांसद को अवगत करवाया।

औसियां प्रधान ज्योति ज्याणी ने बताया कि जनता जल योजना के अन्तर्गत संचालित हो रही ट्यूबवेल के संचालकों का वेतन विगत 1 वर्ष से नहीं मिल रहा है, जिससे उनको अपनी जीवकापर्जन में समस्या आ रही है, वहीं मण्डल अध्यक्ष मूलसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पानी की सप्लाई 7 दिन में एक बार करने तथा मीठे पानी के साथ खारे पानी को मिक्स किया जाता है। इन गंभीर समस्याओं पर ध्यान देते हुए माननीय सांसद ने सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया। इसी के साथ विडियो संवाद में जुड़े अन्य कार्यकर्ताओं ने कई समस्याएं रखी जिसमें घरेलू विद्युत कनेक्शन नहीं जाने, नेवरा रोड़ के राजस्व गांव तेजा नगर में सड़क निर्माण, चान्दरख में कॉ-ऑपरेटिव मैनेजर की लापरवाही की शिकायत, फसल खराबे के मुआवजे तथा खाद्य सुरथा में लाभार्थियों को वंचित रखने जैसे कई मुद्दे शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-What did MP Chaudhary say to the congregation workers after the completion of one year of Modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prime minister of the country narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved